• कांग्रेसियों ने विकास भवन में किया हंगामा

    बिलासपुर ! नगर निगम द्वारा बजट में सम्पत्तिकर के वर्तमान दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का तीव्र विरोध शुरु हो गया है। कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने आज विकास भवन पहुंचकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया और महापौर का पुतला जलाया। कांग्रेसी जब आंदोलन कर रहे थे उस वक्त महापौर टाउन हाल में बैठे हुए थे। कांग्रेसी महापौर को विकास भवन में बुलाने की मांग कर रहे थे।...

    सम्पत्तिकर में वृद्धि का विरोध, महापौर का पुतला जलायाबिलासपुर !   नगर निगम द्वारा बजट में सम्पत्तिकर के वर्तमान दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का तीव्र विरोध शुरु हो गया है। कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने आज विकास भवन पहुंचकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया और महापौर का पुतला जलाया। कांग्रेसी जब आंदोलन कर रहे थे उस वक्त महापौर टाउन हाल में बैठे हुए थे। कांग्रेसी महापौर को विकास भवन में बुलाने की मांग कर रहे थे।रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे महापौर किशोर राय ने पहली ही बैठक में शहर की जनता को तगड़ा झटका देते हुए सम्पत्ति कर समेत तमाम टेक्सों की वर्तमान दर में वृद्धि का प्रस्ताव बजट में रखा जिसे कांग्रेस पार्षदों की गैरमौजूदगी में तमाम भाजपा पार्षदों ने पास-पास कहते हुए पारित भी कर दिया। सर्वाधिक विरोध सम्पत्ति कर में वृद्धि को लेकर हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने तो इसके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है। कांग्रेस को महापौर के विरुद्ध बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। भाजपा के कई पार्षद भी करों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए महापौर से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। शहरवासी तो सम्पत्ति कर में बढ़ोतरी की खबर सुनकर अवाक रह गए हैं। भारी मतों से जीताकर भेजे महापौर किशोर राय से यह उम्मीद मतदाताओं को नहीं थी।कांग्रेस पार्षदों व पदाधिकारियों ने तो संभाग के कमिश्नर व कलेक्टर से मिलकर सामान्य सभा के उस विशेष सम्मिलन की वैधानिकता पर ही सवाल उठाए हैं जिस सम्मिलन में निगम का बजट बहुमत के आधार पर भाजपा पार्षदों ने पारित किया है। कमिश्नर व निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस नेताओं ने विशेष सम्मिलन को अवैध करार देते हुए कोर्ट जाने की भी बात कही है वहीं लिए गए निर्णय के तहत बुधवार को दोपहर कांग्रेस के कई नेता व पार्षद कांग्रेस भवन से जुलूस की शक्ल में विकास भवन पहुंचे और महापौर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए काफी देर तक हंगामा मचाया। इस वजह से विकास भवन में अव्यवस्था फैल गई और निगम के कई विभागों के दफ्तर में कामकाज ठप रहा। कांग्रेसी बार-बार महापौर को बुलाने की मांग कर रहे थे जबकि महापौर किशोर राय टाउन हाल में बैठे थे और कामकाज निपटाते रहे मगर कोई भी कांग्रेसी टाउन हाल नहीं पहुंचे।काफी देर तक विकास भवन में हो हंगामा करने के बाद कांग्रेसियों ने विकास भवन के सामने ही महापौर किशोर राय का पुतला दहन किया इस दौरान वहां भगदड़ सी मच गई, सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया। लोग परेशान हो गए। सम्पत्ति कर समेत अन्य करों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए गए आंदोलन में शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव पूर्व नेता प्रतिपक्ष बसंत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरुद्दीन प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती संध्या तिवारी, पार्षदों शहजादी कुरैशी, राजेश शुक्ला, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, तैय्यब हुसैन समेत अन्य पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस शिवा मिश्रा, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

अपनी राय दें