• पैन कार्ड की बाध्यता से सराफा व्यवसायी नाराज

    रायपुर ! एक लाख रुपए से अधिक की खरीददारी पर पैन अनिवार्य किए जाने का रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सराफा कारोबार से जुड़ी दो प्रमुख समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें एक लाख तक की ज्वेलरी खरीदी पर पैन कार्ड की अनिर्वायता पर पुनर्विचार करते हुए समाप्त करने एवं बैंक स्वेप मशीन की कमीशन दर में एकरूपता व कमी लाने की मांग शामिल है। ...

        बैंक स्वेप मशीन की कमीशन दर में एकरूपता व कमी लाने की भी मांगरायपुर !   एक लाख रुपए से अधिक की खरीददारी पर पैन अनिवार्य किए जाने का रायपुर सराफा एसोसिएशन ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सराफा कारोबार से जुड़ी दो प्रमुख समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें एक लाख तक की ज्वेलरी खरीदी पर पैन कार्ड की अनिर्वायता पर पुनर्विचार करते हुए समाप्त करने एवं बैंक स्वेप मशीन की कमीशन दर में एकरूपता व कमी लाने की मांग शामिल है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि गैर व्यावहारिक नियम सराफा कारोबारियों के ऊपर थोपा जाना कहीं से उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ एक ग्रामीण परिवेश वाला राज्य है, जहां अधिकांश लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है। शादी- ब्याह का सीजन प्रारंभ है, ऐसे में किसी भी ग्राहक के लिए एक लाख तक की ज्वेलरी खरीदी सामान्य बात है, लेकिन पैन कार्ड की अनिवार्यता के चलते उन्हें यह खरीदी करना मुश्किल हो जाएगा। जब ग्राहक खरीदी नहीं करेंगे तो कारोबारियों को भी नुकसान होगा, ऐसे में शासन को राजस्व भी कम मिलेगा। जो नीति किसी के लिए भी व्यावहारिक नहीं है, उसे लागू ही नहीं किया जाना चाहिए। दूसरी ओर बैंक स्वेप मशीन की कमीशन दर में एकरूपता नहीं है, जिससे सराफा कारोबारियों को बैंकिंग लेन-देन में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में बैंकों से बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। एसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि बैंक स्वेप मशीन की कमीशन दर में एकरूपता रखते हुए कमी की जाए।चूंकि दोनों ही विषय सराफा कारोबार के लिए नुकसानदायक हैं, इसलिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को रायपुर सराफा एसोसिएशन की ओर से मांग रखते हुए पत्र लिखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि व्यापारिक हित में केंद्र सरकार की ओर से इन मांगों पर न केवल विचार होगा, बल्कि उसे पूर्ण भी किया जाएगा।

अपनी राय दें