• नान घोटाला :पूर्व भाजपा नेता ने एसीबी को सौंपा सबूत

    रायपुर ! नागरिक आपूर्ति निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस घोटाले में मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट के खुलासे के बाद कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा दबाव बनाया और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी, जो अब भी जारी है। ...

    रायपुर !   नागरिक आपूर्ति निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस घोटाले में मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट के खुलासे के बाद कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा दबाव बनाया और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी, जो अब भी जारी है। वहीं आज मामले में लीपापोती की आशंका के चलते पूर्व भाजपा नेता एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय ने मामले के सबूत एसीबी के एसपी रजनेश सिंह को सौंपते हुए प्रकरण की जांच सीबीआई से करने की मांग की है।पूर्व भाजपा नेता वीरेन्द्र पांडेय ने आज दोपहर 3 बजे सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा एवं रसिक सिद्दिकी के साथ एसीबी कार्यालय पहुंचकर एसपी रजनेश सिंह को नान घोटाले में किए गए स्टिंग आपरेशन की सीडी एवं डायरी के पन्नों को जिसमें लेन-देन की जानकारी है, को सौंपा एवं मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की। एसपी श्री सिंह ने जांच अधिकारी श्री देवस्थले से तथ्यों की जांच कराने की बात कही, जिसे श्री पांडेय ने खारिज कर दिया। उन्होंने ईओडब्ल्यू एवं एसीबी प्रमुख मुकेश गुप्ता की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए 'देशबन्धुÓ से कहा कि जो अधिकारी जग्गी हत्याकांड एवं विवाहित होने के बाद भी शादी एवं हत्या जैसे प्रकरण में संलिप्त रहा है, वह कैसे मामले की निष्पक्ष जांच करेगा। श्री पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार लगातार सबूत की मांग कर रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा पेश सबूतों के आधार पर कार्रवाई नहीं करने पर अब स्टिंग ऑपरेशन की सीडी हमने सौंपी है। अगर अब भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इस प्रकरण के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कराई जाएगी। श्री पांडेय ने डायरी में लिखे सभी अधिकारी एवं मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि जनता के पैसों का गोलमाल करने वालों को सबक मिल सके एवं प्रदेश के विकास का रास्ता प्रशस्त हो।

अपनी राय दें