• राजस्थान में पुलिस थानों का सीमांकन होगा : कटारिया

    जयपुर ! गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि परमेश्वर समिति की रिपोर्ट आने के बाद पूरे राज्य में पुलिस थानों का सीमांकन कर पुनर्गठन किया जाएगा, इसके साथ ही छह माह में पुलिस एटलस भी तैयार किया जाएगा जिसमें जिले और थाने के अनुसार पुलिस के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी को समावेशित किया जाएगा।...

    जयपुर !   गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि परमेश्वर समिति की रिपोर्ट आने के बाद पूरे राज्य में पुलिस थानों का सीमांकन कर पुनर्गठन किया जाएगा, इसके साथ ही छह माह में पुलिस एटलस भी तैयार किया जाएगा जिसमें जिले और थाने के अनुसार पुलिस के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी को समावेशित किया जाएगा। कटारिया प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी परमेश्वर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जोयह देख रही है कि उपखंड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति व थानों के लिए पैराफेरी ठीक से मार्क हो। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में थाने और चौकियां खोले जाने पर विचार किया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना खोलने के लिए कई प्रकार के मानदण्ड निर्धारित जिनमें जनसंख्या एवं अपराध की स्थिति प्रमुख हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन सदस्यों ने भी कटमोशन के माध्यम से पुलिस थाना व चौकियां खोलने की जो भी मांग रखी है उन पर समिति की रिपोर्ट आने के बाद विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले पुलिस में 90 प्रतिशत पदों को भरने की कोशिश की जाएगी।गृह मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र निवाई के बड़ागांव, डोडवाडी व सिरोही में नई पुलिस चौकी सृजित करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

अपनी राय दें