• यादव सिंह खिलाफ जांच शुरू

    नोएडा । नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह के खिलाफ गठित न्यायिक जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को सामाजिक संस्था मौलिक भारत ने घोटाले व शैक्षिक व प्रोमोशन में हेराफेरी से संबंधित साक्ष्य के दस्तावेज जस्टिस ए एन वर्मा को सौंपे। ...

    नोएडा । नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह के खिलाफ गठित न्यायिक जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को सामाजिक संस्था मौलिक भारत ने घोटाले व शैक्षिक व प्रोमोशन में हेराफेरी से संबंधित साक्ष्य के दस्तावेज जस्टिस ए एन वर्मा को सौंपे। बता दें कि जस्टिस ए एन वर्मा (रिटायर्ड) यादव सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। वह दो दिन के लिए घोटले की जनसुनवाई के लिए नोएडा में आए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि 24 मार्च तक जो व्यक्ति घोटाले से संबंधित दस्तावेज सौंपना चाहता है तो वह उनके कैंप कार्यालय 29 सी सेक्टर 15 ए में सौंप सकते हंै।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एक सदस्यीय जस्टिस (सेवानिवृत) अमरनाथ वर्मा आयोग से नोएडा के सेक्टर-15 ए में स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात के बाद कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया कि शपथ पत्र के साथ यादव सिंह के द्वारा किए गए घोटालों के दस्तावेज व सबूत आयोग को सौंपा गया है। गुप्ता ने कहा कि आयोग द्वारा अत्यंत सकारात्मक व सहयोगी रुख अपनाते हुए पूरे प्रकरण एवं संबंधित दस्तावेजों को समझने के लिए प्रतिनिधि मंडल से एक घंटे से अधिक समय दिया व निश्चित समय में प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। संस्था के सदस्यों ने सिलसिलेवार ढंग से अपनी पूर्व की चार प्रेस वार्ताओं से संबंधित आरोपो व दस्तावेजों के समेत पूरे घोटालों के ऐसे पहलुओं को आयोग के सामने रखा जिसको जानकार आयोग स्तब्ध रह गया और उसे यादव सिंह सिंडिकेट के घोटालो की गभीरता व गहराई समझ मे आई।

अपनी राय दें