• पार्क में दिनदहाड़े महिला की हत्या

    नोएडा ! हरौला के पार्क में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला के सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गई। आरोपी बाइक से आए थे। महिला अपनी मां के साथ पार्क में टहल रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए। गंभीर से घायल महिला को सेक्टर-30 स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली सेक्टर-20 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की टीमे पति की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। ...

    नोएडा !   हरौला के पार्क में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला के सिर में एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गई। आरोपी बाइक से आए थे। महिला अपनी मां के साथ पार्क में टहल रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए। गंभीर से घायल महिला को सेक्टर-30 स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली सेक्टर-20 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की टीमे पति की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक म़तक अरुणा (32) की शादी 2001 में शकरपुर निवासी मुकेश के साथ हुई थी। शादी के चार सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। आरोप है कि जरा सी बात पर मुकेश अरुणा को मारने पीटने लगता था। इससे परेशान होकर अरूणा ने मुकेश के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया था। जिसके एवज में कोर्ट ने मुकेश के मकान का एक फ्लोर अरुणा के नाम कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े होने बंद हो गए। अरुणा अपने दो बच्चों के साथ मुकेश के मकान के एक फ्लोर पर रहने लगी। इसके बाद भी दोनों के बीच झगड़े बंद नहीं हुए। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह महिला अपने दोनों बच्चों के साथ हरौला स्थित अपने घर आ गई। मंगलवार को वह अपनी मां दयावती के साथ सेक्टर-5 के पार्क में सुबह करीब साढ़े सात बजे टहल रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए। तीनों पार्क के अंदर घुसे और अरुणा को देखते ही उन्होंने उसके सिर में तीन गोलियां मारी। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मृतक महिला की मां ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपियों में मुकेश भी शामिल था। जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरापियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एसएसपी डा प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की तलाश में टीम बना दी गई है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी।

अपनी राय दें