• पीडि़त किसानों के घाव पर सोनिया ने लगाया मरहम

    कोटा ! राजस्थान में गत सप्ताह बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान का जायजा लेने तथा पीडि़त किसानों का दर्द साझा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विशेष विमान से हाडौती अंचल के झालावाड़ पहुंचीं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने झालावाड़ की कोलाना हवाई अड्डे पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत का स्वागत किया।...

    राजस्थान में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का लिया जायजाकोटा !  राजस्थान में गत सप्ताह बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान का जायजा लेने तथा पीडि़त किसानों का दर्द साझा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विशेष विमान से हाडौती अंचल के झालावाड़ पहुंचीं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने झालावाड़ की कोलाना हवाई अड्डे पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी गुरुदास कामत का स्वागत किया। सोनिया गांधी झालावाड़ से हैलीकॉप्टर में सवार होकर दोपहर करीब एक बजे कोटा पहुंची जहां से वह सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दरबीजी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई। सोनिया ने कहा कि नुकसान बहुत ज्यादा है और सरकार को इसके अनुरूप ही किसानों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष नियम पुराने हैं। इनमें परिवर्तन किया जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इतना नुकसान इससे पहले नहीं हुआ इसलिए सरकार को इसके लिए विशेश पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। गौरतलब है कि कोटा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सोनिया सुल्तानपुर पंचायत के दरबीजी गांव गईं जो शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर है। वहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की, उनसे फसल को हुए नुकसान के बारे में बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

अपनी राय दें