• राजस्थान को मेट्रो तथा रिफाइनरी की जरूरत नहीं,युवकों को रोजगार

    जयपुर ! राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारकी मेट्रो एवं रिफाइनरी योजना को अदूरदर्शी बताते हुये कहा कि सरकार बिगडी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करने के साथ इस वर्ष एक लाख युवकों को रोजगार देगी1उन्होंने दावा किया कि बजट प्रस्तावों से मंहगाई नहीं बढेगी तथा वैट प्रस्तावों को तर्क संगत बनाया गया है1...

    जयपुर !   राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारकी मेट्रो एवं रिफाइनरी योजना को अदूरदर्शी बताते हुये कहा कि सरकार बिगडी अर्थव्यवस्थाको पटरी पर लाने का प्रयास करने के साथ इस वर्ष एक लाख युवकों को रोजगार देगी1उन्होंने दावा किया कि बजट प्रस्तावों से मंहगाई नहीं बढेगी तथा वैट प्रस्तावों को तर्क संगतबनाया गया है1    श्रीमती राजे ने आज बजट पर बहस का उत्तर देते हुये कहा कि मेट्रो  विशेषज्ञ ई़ श्रीधरणके पास जब जयपुर में मेट्रो के मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा था कि जयपुर जैसे शहरके लिए मेट्रो की फिलहाल आवश्यकता नहीं है और इसे चलाना अनावश्यक खर्चे  होगा1    श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर में मेट्रो के 11 किलोमीटर लंबे मार्ग पर गहलोत सरकारने 3400 करोड रूपये खर्च कर दिये जबकि इतनी धनराशि से राज्य में 110 फ्लाईओवरऔर पांच हजार किलोमीटर लंबी सडकों का निर्माण हो सकता था1 लेकिन श्री गहलोत नेसिर्फ चुनावी फायदे के लिए जनता पर यह अनावश्यक बोझ डाल दिया और जयपुर विकासप्राधिकरण सहित ये धनराशि जुटाने के लिए उन्हें कंगाल बना डाला1 हालत यह है  कि सरकारको प्रति वर्ष 50 करोड रूपये संचालन के मेट्रो को देना पडेगा1     कांग्रेस ने रिफाइनरी स्थापित करने के लिए भी चुनावी नजरिया अपनाया गया तथा व्यवहारिकता नहीं देखी1 श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह दावा किया था किइस परियोजना पर 37 हजार करोड रूपये का निवेश होगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन ये सारे दावे खोखले साबित हुये है1 यह कितना हास्यास्पद है कि पूर्णत: स्वचालितरिफाइनरी में मात्र 700-800 की ही जरूरत होती है जिसे कांग्रेस सरकार ने बढा चढाकर यह प्रचारित किया कि लाखों को रोजगार मिलेगा1

अपनी राय दें