• ' शांति व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भारत'

    जोधपुर ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते भारत क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति आज यहां वायुसेना की दो एलीट यूनिटों 21 स्क्वाड्रन एवं 116 हेलिकॉप्टर यूनिट को प्रेसिडेंशियल स्टैण्डर्ड प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। ...

    राष्ट्रपति ने कहा, क्षेत्रीय शांति के लिए जवाबदेह है हमारा देश क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति बहाली की जिम्मेदारी निभाने के साथ अपनी सीमाओं की बेहतर रखवाली के लिए देश के पास एक सशक्त सेना को होना भी जरूरी है :  प्रणब मुखर्जी जोधपुर !   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते भारत क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति आज यहां वायुसेना की दो एलीट यूनिटों 21 स्क्वाड्रन एवं 116 हेलिकॉप्टर यूनिट को प्रेसिडेंशियल स्टैण्डर्ड प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति बहाली की जिम्मेदारी निभाने के साथ अपनी सीमाओं की बेहतर रखवाली के लिए देश के पास एक सशक्त सेना को होना भी जरूरी है।  मुखर्जी ने कहा, देश एक ओर जहां अपने नागरिकों के समग्र आर्थिक विकास और सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने वाली अपनी सशस्त्र सेनाओं को और मजबूत बनाने पर भी पूरा ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। उन्होंने देश की सीमाओं की  निगेहबानी के साथ ही देश में कई बार प्राकृतिक आपदाओं की  स्थिति में अभूतपर्व सेवाओं के लिए भी वायुसेना की सराहना करते हुए कहा, देश को अपनी वायुसेना पर गर्व है। हम वायुसैनिकों की  देश के  लिए की गई निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए सदा उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने सम्मानित की गई वायुसेना की दो यूनिटों का जिक्र करते हुए कहाच्च् इन यूनिटों को उनकी  निस्वार्थ सेवा कौशल और विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ डटे रहने के लिए पुरस्कृत  किया जा रहा है। इससे पूर्व  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां वायुसेना स्टेशन पर आयोजित व्य परेड समारोह में 21 स्क्वाड्रन एवं 116 हैलीकॉप्टर यूनिट को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल  स्टैण्डर्ड प्रदान  किया1    स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी  ङ्क्षवग कमाण्डर ए के बधवार तथा 116 हैलीकॉप्टर यूनिट  के कमान अधिकारी  वंग कमाण्डर वी एस राव ने प्रेसिडेंशियल स्टैण्डर्ड प्राप्त किया। सशस्त्र सेना के सर्वोच्च कमाण्डर मुखर्जी ने इस मौके पर कहा कि विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए शांति को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारी सशस्त्र सेनाएं समय की मांग के अनुरुप अग्रसर होती रहेंगी तथा देश का झण्डा ऊंचा रखेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों यूनिटों द्वारा गत वर्षों में प्रदर्शित व्यावसायिक दक्षता साहस एवं दृढ़ निश्चय सराहनीय रहा। राष्ट्रपति ने दोनों यूनिटों के कार्मिकों तथा इनके परिजनों को बधाई दी एवं उनके भावी जीवन  के लिए सफलता की कामना की। समारोह में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कल्याण ङ्क्षसह ,वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा़ पश्चिम वायु कमान मुख्यालय के वायु अफसर कमाङ्क्षण्डग इन  चीफ एयर मार्शल एस एस सोमन एवं दक्षिण बी एस धनोआ ,राजस्थान के उद्योग मंत्री  गजेन्द्र ङ्क्षसह खींवसर तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।  इस अवसर पर सामूहिक परेड का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व ग्रुप कैप्टन रमन गोयल ने  किया ।

अपनी राय दें