ADVERTISEMENT
  • अपोलो में स्वाइन फ्लू से मौत

    बिलासपुर ! सिम्स अस्पताल में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्धों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है वहीं आज अपोलो अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे कुछ दिनों पहले भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग अभी भी जिले में स्वाइन फ्लू वायरस फैलने की बात को खारिज कर रहा है, लेकिन स्वाइन फ्लू के संदिग्ध हर एक दिन की आड़ में सिम्स व अपोलो में भर्ती हो रहे हैं। ...

    शहडोल निवासी थी मृतकासिम्स में दो संदिग्ध भरती बिलासपुर !   सिम्स अस्पताल में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्धों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है वहीं आज अपोलो अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसे कुछ दिनों पहले भर्ती कराया गया था।स्वास्थ्य विभाग अभी भी जिले में स्वाइन फ्लू वायरस फैलने की बात को खारिज कर रहा है, लेकिन स्वाइन फ्लू के संदिग्ध हर एक दिन की आड़ में सिम्स व अपोलो में भर्ती हो रहे हैं। जिनमें से कुछ पीडि़तों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। वहीं आज शहडोल निवासी एक महिला 40 वर्ष और पुरुष 45 वर्ष को सिम्स अस्पताल में संदिग्ध मानते हुए भर्ती कराया गया। शाम को डाक्टरों ने दोनों का स्वाव जांच के लिए रायपुर मेडिकल कालेज भेजा है। एक ओर बिलासपुर जिले में संदिग्धों के मिलने का सिलसिला जारी है साथ ही संदिग्धों की मौत भी हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कोरबा निवासी रतराम उम्र 45 को स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मानते हुए उपचार के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया था। जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डाक्टर उसके स्वाव की जांच कराने दिल्ली भेजा था किन्तु अब तक रिपोर्ट नहीं पहुंची जिस वजह से डक्टर्स भी अभी भी संदिग्ध ही मान रहे हैं।स्वाइन विभाग स्वाइन फ्लू बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके पास इस बीमारी से निपटने मात्र 400 टेमीफ्लू की टैबलेट उपलब्ध है। राज्य शासन ने रायपुर में स्वाइन फ्लू के पीडि़त एवं संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था। दो दिनों विभागीय अमले की टीम बनाकर घर-घर जाकर दस्तक दी गई। बुखार-सर्दी, जुकाम पीडि़तों की जानकारी लेते रहे। कुछ दवाएं भी वार्डों में वितरित की गई। अब स्वास्थ अमले ने भ्रमण करना बंद कर दिया है।

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें