• फर्जी फर्मों ने सेल्सटैक्स को लगाया करोड़ों का चूना

    नोएडा ! शहर में फर्जी फर्में खोलकर सेल्सटैक्स विभाग को करोड़ों का चूना लगाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक अप्रैल 2013 से अब हुई जांच में विभाग ने 25 फर्जी फर्मों का खुलासा किया है। जिन्होंने विभाग को करीब 12 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। हालांकि विभागीय अध्किारियों ने पंजीकृत और अपंजीकृत व्यापारियों को नोटिस भेजकर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक विभाग ने करीब ढाई करोड़ की वसूली कर ली है।...

    नोएडा !   शहर में फर्जी फर्में खोलकर सेल्सटैक्स विभाग को करोड़ों का चूना लगाने का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक अप्रैल 2013 से अब हुई जांच में विभाग ने 25 फर्जी फर्मों का खुलासा किया है। जिन्होंने विभाग को करीब 12 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। हालांकि विभागीय अध्किारियों ने पंजीकृत और अपंजीकृत व्यापारियों को नोटिस भेजकर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक विभाग ने करीब ढाई करोड़ की वसूली कर ली है। अग्रिम वसूली प्रकिया जारी है। जो अपंजीकृत व्यापारी फरार है, तो विभाग उन व्यापारियों से पांच गुना वसूली की कार्रवाई कर रहा है। जिन्होंने अपंजीकृत व्यापारियों से माल खरीदा है। वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी एमके शुक्ला ने बताया कि बीते एक अप्रैल से विभाग फर्जी फर्मों पर निशाना बनाए हुए है। विभागीय अध्किारियों द्वारा हुई सघन जांच में आए दिन फर्जी फर्मों का खुलासा होता रहा। अब तक विभाग ने जांच में 25 फर्जी फर्में पाई है। जिनका विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधर पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इनकी जांच करने पर पता चला कि इन फर्मों ने अब तक करीब 14,919 लाख रुपए की बिक्री की है। जिस पर करीब 12 करोड़ रुपए टैक्स बनता है, लेकिन विभाग में टैक्स जमा नहीं किया। उनका कहना है कि फर्जी कंपनियों ने फर्जी बिल काटकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया है। ऐसी फर्जी कंपनियों को विभाग में टोटल वैल्यू का पांच गुणा टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस भेज गया है। साथ ही जिन व्यापारियों ने इनसे माल खरीदा, उनको भी वैल्यू का पांच गुणा जुर्माना जमा कराने का नोटिस भेजा गया है। इस बीच चली कार्रवाई के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपए की वसूली विभाग ने कर ली है।

अपनी राय दें