• निलम्बित ईई का जलवा बरकरार

    बिलासपुर ! एसीबी और ईओ डब्ल्यू द्वारा छापा मार कर करोड़ों की अनुपातहीन सम्पति का खुलासा करने के बाद राज्य शासन द्वारा जलसंसाधन विभाग के खारंग डिवीजन में पदस्थ प्रभारी कार्य पालन अभियंता आलोक अग्रवाल को निलम्बित तो कर दिया गया है मगर उनका जलवा अब भी बरकरार है विभाग के कर्मचारी सरगुजा में हुए खेल स्पर्धा में पदक लेकर लौटने के बाद श्री अग्रवाल से मिलकर के बाद श्री अग्रवाल से मिलकर उनके इस सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। ...

    बिलासपुर !   एसीबी और ईओ डब्ल्यू द्वारा छापा मार कर करोड़ों की अनुपातहीन सम्पति का खुलासा करने के बाद राज्य शासन द्वारा जलसंसाधन विभाग के खारंग डिवीजन में पदस्थ प्रभारी कार्य पालन अभियंता आलोक अग्रवाल को निलम्बित तो कर दिया  गया है मगर उनका जलवा अब भी बरकरार है विभाग के कर्मचारी सरगुजा में हुए खेल स्पर्धा में पदक लेकर लौटने के बाद श्री अग्रवाल से मिलकर के बाद श्री अग्रवाल से मिलकर उनके इस सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। निलम्बित कार्यपालन अभियंता आलोक अग्रवाल के यहॉं से बरामद रकम व अन्य सम्पतियों तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच और पूछताछ अभी अभी पूरी नहीं हो पाई है। एसीवी व ईओ डब्ल्यू द्वारा जांच अभी जारी है किन्तु श्री अग्रवाल निलम्बित किए जा चुके है। निलम्बन के बाद भी श्री अग्रवाल का विभाग में जलवा किस तरह बरकरार है यह तीन दिनों पूर्व देखने को मिला। विभाग के कर्मचारी विभागीय खेल स्पर्धा में शामिल होने सरगुजा गए थे। वहां से वे कई पदक लेकर लौटे। कर्मचारियों पदक लेकर श्री अग्रवाल से मिलने पहुंचे और उनसे सफलता मिलने पर आशीर्वाद भी लिया। इससे पता चलता है कि श्री अग्रवाल का रूतबा कम नहीं हो पाया है।

अपनी राय दें