• गुजरात की तर्ज पर छात्र उठाएंगे दावत का लुत्फ

    नोएडा ! गुजरात की तर्ज पर अब नोएडा के स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को भी भोज या दावत में शरीक होने का मौका मिलेगा। इलाके में कोई शादी हो,या कोई और उत्सव, जिसमें अब स्कूल के छात्रों को दावत दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की पहल पर शहर के स्कूल में भी गुजरात की तर्ज पर तिथि भोज सिस्टम लागू करने की योजना तैयार हो रही है। ...

    भोज के दिन नहीं मिलेगा छात्रों को मिड डे मिलनोएडा !   गुजरात की तर्ज पर अब नोएडा के स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को भी भोज या दावत में शरीक होने का मौका मिलेगा। इलाके में कोई शादी हो,या कोई और उत्सव, जिसमें अब स्कूल के छात्रों को दावत दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की पहल पर शहर के स्कूल में भी गुजरात की तर्ज पर तिथि भोज सिस्टम लागू करने की योजना तैयार हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग गुजरात में होने वाले तिथि भोज की तर्ज पर जिले में बाल भोज कराने की योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग जल्द लोगों के साथ बैठक करेगा। जिसका प्रमुख उद्देश्य अच्छे काम में जन सहभागिता बढ़ाना है। जूनियर स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को शासन द्वारा मिड डे मील योजना के तहत भोजन दिया जाता है, लेकिन गुजरात में स्कूली छात्रों के लिए तिथि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके तहत यदि किसी व्यक्ति के यहां शादी, गृह प्रवेश या इसी प्रकार का अन्य कोई उत्सव होता है तो वह अपनी इच्छानुसार आस-पास के स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को भोजन कराता है। व्यक्ति स्कूल में ले जाकर छात्रों को भोजन का वितरण करता है। विभाग जिले में भी कुछ ऐसी ही योजना बना रहा है। योजना को मूर्त रूप देने से पूर्व विभाग शहर के प्रबुद्ध लोगों व गांव वालों से बात करेगा। योजना पर लोगों की राय लेगा। अगर योजना पर लोगों की अच्छी राय आई तो विभाग फरवरी के इसी सप्ताह से योजना को लागू कर सकता है। लोगों के साथ बैठक कर राय लेने का सिलसिला विभाग जल्द शुरू करेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने इस बाल उपयोगी योजना के बारे में बताया कि किसी उत्सव या शादी समारोह में बगाों को खाना खिलाने के इच्छुक लोगों को दो-तीन दिन पहले ही अपने कार्यक्रम के बारे में बताना होगा।

अपनी राय दें