• एटीएम कार्ड की क्लोनिंग पर लगामा नहीं

    नोएडा ! हाईटेक सिटी में जहां एक ओर आए दिन लूटपाट, चोरी, हत्या जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं अब एटीएम कार्ड की क्लोनिंग की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। जब एटीएम कार्ड लॉन्च हुए तो बैंकों ने इसे सबसे सुरक्षित बताया था। लेकिन अब यही एटीएम कार्ड ठगों के लिए ठगी का आसान जरिया बन रहे हैं। हाल की दो घटनाओं ने हर एटीएम कार्ड रखने वाले व्यक्ति को चिंता में डाल दिया है कि उनका पैसा भी सुरक्षित है या नहीं। 4 दिन में 3 घटनाएं सामने आई हैं।...

    नोएडा !   हाईटेक सिटी में जहां एक ओर आए दिन लूटपाट, चोरी, हत्या जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं अब  एटीएम कार्ड की क्लोनिंग की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। जब एटीएम कार्ड लॉन्च हुए तो बैंकों ने इसे सबसे सुरक्षित बताया था। लेकिन अब यही एटीएम कार्ड ठगों के लिए ठगी का आसान जरिया बन रहे हैं।  हाल की दो घटनाओं ने हर एटीएम कार्ड रखने वाले व्यक्ति को चिंता में डाल दिया है कि उनका पैसा भी सुरक्षित है या नहीं। 4 दिन में 3 घटनाएं सामने आई हैं।पिछले चार दिनों के अंदर शहर में एटीएम क्लोनिंग की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सोमवार को एक बिजनेसमैन की पत्नी के खाते से भी इसी तरीके से एक लाख 40 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया था। सेक्टर-19 में रहने वाली इस महिला के डेबिट कार्ड को क्लोन करके पिछले साल जूल से जुलाई महीने के बीच में यह रकम निकाली गई थी। वहीं बीते शनिवार की सुबह सेक्टर-48 में रहने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी डी के शर्मा के अकाउंट से सात बार में 25 हजार रुपए क्लोन किए हुए कार्ड से निकाले गए।कैसे होती है एटीएम कार्ड की क्लोनिंगस्वैपिंग मशीन से -जब आप किसी दुकान या शोरूम में एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने हैं तो मशीन पहले कार्ड का पूरा डाटा रीड करती है। इस मशीन पर स्कीमर, इलेक्ट्रॉनिक डाटा चुराने वाले यंत्रद्ध लगाकर एटीएम कार्ड का पूरा डाटा चोरी कर लिया जाता है। एटीएम से - एटीएम में कार्ड डालने या स्वैप करने वाली जगह पर भी स्कीमर लगाए जा सकते हैं। जैसे ही कार्डधारक अपना कार्ड मशीन में डालेगा या स्वैप करेगा, यह स्कीमर उसकी पूरा डाटा कॉपी कर लेगा। इस डाटा को दूसरे कार्ड पर कॉपी कर क्लोन बनाया जा सकता है। पिन सुरक्षित तो सब सुरक्षित एटीएम कार्ड से लेन-देन के लिए पिन (पर्सनल आइडेंटिफि  केशन नंबर) भी चाहिए। यदि आपका पिन सुरक्षित है तो आपका पैसा भी सुरक्षित है। पुलिस अधिकारी के कार्ड की भी क्लोनिंग उन्हीं एटीएम मशीनों पर उपयोग करना चाहिएए जहां 24 घंटे गार्ड की सुविधा हो। स्वैपिंग मशीन पर पिन हमेशा खुद दर्ज करें। इस दौरान दुकानदार को भी पिन न देखने दें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान वेबसाइट पर एटीएम का उपयोग न करें। एटीएम में पिन पूरी गोपनीयता से डालें। कोशिश करें वह कैमरे पर भी न दिखे। कोई कितना भी दबाव डाले या लालच देए किसी को फोन पर अपने कार्ड की जानकारी न दें।

अपनी राय दें