• अम्बिकापुर-अनुपपुर स्पेशल मेमू सेवा आज से

    अम्बिकापुर ! रेल बजट में घोषित की गई अम्बिकापुर -अनुपपुर -अम्बिकाुपर मेमू सेवा का विधिवत शुभारंभ रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के द्वारा आज दिल्ली से रिमोट दबाकर 08751 अम्बिकापुर -अनुपपुर स्पेशल मेमू सेवा का शुभारंभ करेंगे इस मेमू लोकल को 13 फरवरी से 68750/68749 अम्बिकापुर-अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमू लोकल रेल सप्ताह में केवल 6 दिन नियमित रूप सेे चलाई जायेगी। रेल मंत्री द्वारा वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे आज रवाना किया जाएगा। ...

     रेल मंत्री सुरेश प्रभु दिल्ली से रिमोट दबाकर करेंगे शुभारंभअम्बिकापुर !   रेल बजट में घोषित की गई अम्बिकापुर -अनुपपुर -अम्बिकाुपर मेमू सेवा का विधिवत शुभारंभ रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के द्वारा आज दिल्ली से रिमोट दबाकर 08751 अम्बिकापुर -अनुपपुर स्पेशल मेमू सेवा का शुभारंभ करेंगे इस मेमू लोकल को 13 फरवरी से 68750/68749 अम्बिकापुर-अनुपपुर-अम्बिकापुर मेमू लोकल रेल सप्ताह में केवल 6 दिन नियमित रूप सेे चलाई जायेगी। रेल मंत्री द्वारा वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे आज रवाना किया जाएगा। अम्बिकापुर में भी इस ट्रेन के शुभारंभ की भव्य तैयारी की गई हैं इसमें सांसद विधायक महापौर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। गौरतलब है कि अम्बिकापुर से अनुपपुर के बीच यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। यूपीए सरकार के कार्यकाल में मेमू ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिली थी। इसे अस्थायी रूप से यानी स्पेशल ट्रेन के नाम से 8 सितंबर 2014 को शुरू किया गया था। सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी छह दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से अम्बिकापुर से कटनी , भोपाल, दिल्ली , ग्वालियर, उत्तरप्रदेश सहित दूसरे राज्यों को जाने के लिए काफी सहूलियत मिली। अनुपपुर से यह ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे एवं अम्बिकापुर से शाम सवा चार बजे छुटती हैं रेल प्रबंधन द्वारा इस ट्रेन को अस्थायी रूप से ट्रायल बतौर चलाया जा रहा था। इसी के कारण ट्रेन के नंबर के आगे शून्य लगाया गया था। अब इसे पूरी तरह स्थायी रूप से चलाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है। जिससे आज अनुपपुर स्टेषन से मेमू ट्रेन क्रमांक 68749 को सुबह साढ़े दस बजे रेलमंत्री द्वारा विडियों काफ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे तथा शाम को अम्बिकापुर से मेमू क्रमांक 68750 का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में सरगुजा सांसद, विधायक महापौर सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

अपनी राय दें