• वंदना बनी 22 साल की उम्र में जिला प्रमुख

    अजमेर ! राजस्थान में सम्पन्न पंचायत राज संस्थाों के चुनाव में अजमेर से वंदना नोगिया ने राज्य में सबसे कम उम्र की जिला प्रमुख बनने का गौरव प्राप्त किया हैं। ...

    अजमेर !  राजस्थान में सम्पन्न पंचायत राज संस्थाों के चुनाव में अजमेर से वंदना नोगिया ने राज्य में सबसे कम उम्र की जिला प्रमुख बनने का गौरव प्राप्त किया हैं।     सुश्री वंदना नोगिया मात्र 22 साल की आयु में आरक्षित वर्ग से पहली बार जिला प्रमुख बनकर राज्य में सबसे कम उम्र की जिला प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं।     इसी तरह टीकमचंद चौधरी भी सबसे कम उम्र के उप जिला प्रमुख बने हैं। श्री चौधरी का परिवार राजनीति से अछुता रहा है। हालांकि जिला प्रमुख के दादा संघ परिवार से जुडे हुए थे।     सुश्री वंदना महर्षि दयानंद कालेज से एम एस सी की पढाई कर रही है। इसी तरह उप जिला प्रमुख बने श्री चौधरी एमए . एमबीए की पढाई कर चुके है।     श्री चौधरी का कहना है कि शिक्षित होने के कारण वह राज्य एवं के न्द्र सरकार की योजनाओं का भलीभांति प्रचार कर आम जनता को उसका लाभ पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध रहेगें।

अपनी राय दें