• बेतवा परियोजना सें होगी भरपूर सिंचाई

    झांसी। उत्तर प्रदेश में पानी की किल्लत से जूझते बुन्देलखण्ड विशेषकर झांसी व आसपस के क्षेत्रों के लिए सिंचाई विभाग 612 करोड रुपए की एक बहुउद्देशीय बेतवा परियोजना शुरु करने जा रहा है। इस परियोजना के तैयार हो जाने पर इलाके की पेयजल की समस्या दूर होगी और शहर के साथ.साथ ग्रामीण इलाके भी बिजली से जगमगायेंगे। खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी भी मिलेगा। ...

    झांसी। उत्तर प्रदेश में पानी की किल्लत से जूझते बुन्देलखण्ड विशेषकर झांसी व आसपस के क्षेत्रों के लिए सिंचाई विभाग 612 करोड रुपए की एक बहुउद्देशीय बेतवा परियोजना शुरु करने जा रहा है। इस परियोजना के तैयार हो जाने पर इलाके की पेयजल की समस्या दूर होगी और शहर के साथ.साथ ग्रामीण इलाके भी बिजली से जगमगायेंगे। खेतों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी भी मिलेगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरकार की यह बहुउद्देशीय परियोजना झांसी के एरच कस्बे के पास बेतवा नदी पर शुरु की जा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए व्यय वित्त समिति और प्रदेश मंत्रिपरिषद की मंजूरी ले ली गई है।

अपनी राय दें