• पंचायत चुनावों में सत्तारुढ भाजपा आगे

    जयपुर। राजस्थान में पंचायत राज संस्थाों के प्रारंभिक दौर की मतगणना में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तथा प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का गढ टूटता दिखाई दे रहा है। तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना शुरु हो गई है तथा 33 जिला परिषदों में से घोषित 20 परिषदों में भाजपा 14 तथा कांग्रेस 6 पर विजयी रही है। ...

    जयपुर। राजस्थान में पंचायत राज संस्थाों के प्रारंभिक दौर की मतगणना में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तथा प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का गढ टूटता दिखाई दे रहा है। तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना शुरु हो गई है तथा 33 जिला परिषदों में से घोषित 20 परिषदों में भाजपा 14 तथा कांग्रेस 6 पर विजयी रही है। इसी तरह 295 पंचायत समितियों में घोषित 78 में भाजपा 49 तथा कांग्रेस 29 पर जीत हासिल की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तीन करोड 27 लाख मतदाताों ने प्रदेश की 33 जिला परिषदों एवं 295 पंचायत समिति के सात हजार 225 सदस्यों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था।इसके लिए 18हजार 733 प्रत्याशियों में मुकाबला रहा जिनमें 9000 से अधिक महिलाऐं है। जिला परिषद के 18 तथा पंचायत समिति के 112 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है ।निर्वाचित सदस्य सात फरवरी को जिला प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव करेगें

अपनी राय दें