• स्वाइन फलू प्रचार के लिए बीपीओ विकल्प देगा सेवाएं

    जयपुर। राजस्थान में कहर बरफा रहे स्वाइन फलू की रोकथाम में सहयोग के लिए जयपुर स्थित बीपीओ विकल्प ने अपनी सेवाएं देने की पेशकश की है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी आर मीणा ने आज यहां बताया कि इस बीपीओ द्वारा स्वाइन फलू के लक्षण तथा अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही संभावित रोगियों को अपनी जांच कराने के लिए निकटवर्ती नमूना एकत्रिकरण केन्द्र की जानकारी दी जायेगी। ...

    जयपुर। राजस्थान में कहर बरफा रहे स्वाइन फलू की रोकथाम में सहयोग के लिए जयपुर स्थित बीपीओ विकल्प ने अपनी सेवाएं देने की पेशकश की है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी आर मीणा ने आज यहां बताया कि इस बीपीओ द्वारा स्वाइन फलू के लक्षण तथा अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही संभावित रोगियों को अपनी जांच कराने के लिए निकटवर्ती नमूना एकत्रिकरण केन्द्र की जानकारी दी जायेगी। बीपीओ के क्षेत्रीय प्रमुख मोहित भंबानी ने बताया कि टेलीफोन नम्बर 4170111 पर संपर्क कर इस बीमारी से संबंधित आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई इस सुविधा के माध्यम से प्रदेश भर में स्वाइन फलू की जांच के लिये बनाये गये 65 नमूना एकत्रिकरण केन्द्रों में से निकटवर्ती केन्द्र की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।

अपनी राय दें