• राजस्थान में स्वाइन फलू से मरने वालों की संख्या हुई 56

    जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फलू का कहर बढने के साथ ही अजमेर में दो और रोगियों की मौत के बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ कर 56 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अजमेर में पिछले 12 घंटों में एक गर्भवती महिला तथा एक पुरुष की स्वाइन फलू से मौत हो चुकी है। यहां 23 मरीज पॉजीटिव पाये गये हैं तथा अब तक जिले में 12 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। ...

    जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फलू का कहर बढने के साथ ही अजमेर में दो और रोगियों की मौत के बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ कर 56 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अजमेर में पिछले 12 घंटों में एक गर्भवती महिला तथा एक पुरुष की स्वाइन फलू से मौत हो चुकी है। यहां 23 मरीज पॉजीटिव पाये गये हैं तथा अब तक जिले में 12 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। उधर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने प्रदेश में स्थित सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के साथ स्वाइन फलू से बचाव और रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाए। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में गत एक जनवरी से अब तक 56 लोगों की स्वाइन फलू से मौत हो चुकी है तथा 900 से अधिक लोगों के नमूने लिए गये जिनमें से 259 स्वाइन फलू पॉजीटिव पाये गये हैं। जयपुर में इस बीमारी से अब तक 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने इस रोग पर काबू पाने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है तथा सभी चिकित्सकों और अन्य चिकित्र्सकमियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है। उधर राज्य के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं जिनके उपचार के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

अपनी राय दें