• पीलिया का प्रकोप रोकने कोताही

    रायपुर ! राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप फिर से पैर पसार रहा है। परंतु जल विभाग के अधिकारी अब भी लापरवाह बने हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित जोन 5 के अधिकारी अब तक सतर्क नहीं हुए हंै और एक बार फिर उनकी लापरवाही सामने आई। जिसके बाद निगम आयुक्त अवनीश कुमार शरण ने सहायक अभियंता व उपअभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पाइप लाइन बिछाने में संलग्न दो ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं।...

    रायपुर !   राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप फिर से पैर पसार रहा है। परंतु जल विभाग के अधिकारी अब भी लापरवाह बने हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित जोन 5 के अधिकारी अब तक सतर्क नहीं हुए हंै और एक बार फिर उनकी लापरवाही सामने आई। जिसके बाद निगम आयुक्त अवनीश कुमार शरण ने सहायक अभियंता व उपअभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पाइप लाइन बिछाने में संलग्न दो ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं। जोन 5 क्षेत्र के तहत आने वाले पुरानी बस्ती लिली चौक के पास बरईपारा क्षेत्र डाली गई नई पाइप लाइन बिछाने के कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण व स्थल समीक्षा के दौरान वहां पाइप लाइन डालने के कार्य में लापरवाही पाकर तत्काल जोन 5 के सहायक अभियंता आशिष शुक्ला एवं उपअभियंता जल जयनंदन डहरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। आयुक्त ने नई पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही पाकर निगम जोन 5 द्वारा कार्य हेतु अनुबंधित दो ठेकेदारों अमित मिश्रा एवं सोहन शर्मा को निगम की कालीसूची में निरूद्ध करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण में आयुक्त श्री शरण ने नई पाइप लाइन डालने के कार्य में लापरवाही मिलने पर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित जोन 5 के कार्यपालन अभियंता को जमकर फटकार लगाई। आयुक्त ने जोन 6 के तहत आने वाले पचपेड़ी नाका के पास धरमनगर क्षेत्र का निरीक्षण भ्रमण करके किया। वहां पानी के लिए गड्ढे करके लगाए गए नलों का निरीक्षण करते हुए तत्काल गड्ढों को बंद करवाने एवं नलों को गड्ढों से ऊपर स्टैण्ड लगाकर उठवाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता जल श्री माल्वे को दिए। आयुक्त ने नलों से आ रहे पानी की संध्याकालीन जलापूर्ति के समय क्लोरिन की मात्रा की जांच करवाने एवं नागरिकों को हर हाल में सर्वोच्च प्राथमिकता जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बनाकर नियमित प्रतिदिन सतत् क्लोरिन युक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

अपनी राय दें