• जयपुर से 102 बाल मजदूर मुक्त कराये गये

    जयपुर। जयपुर के विभिन्न कारखानों में काम कराने के लिये ले जाये गये 102 बाल मजदूरों को मुक्त कराने के बाद आज गया स्टेशन लाया गया। श्रम विभाग के पर्वत्तन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने यहां बताया कि जयपुर के चुड़ी और जरी के कारखानों में काम करने वाले बिहार के 102 बाल मजदूरों को मुक्त कराकर यहां लाया गया है। ...

    जयपुर। जयपुर के विभिन्न कारखानों में काम कराने के लिये ले जाये गये 102 बाल मजदूरों को मुक्त कराने के बाद आज गया स्टेशन लाया गया। श्रम विभाग के पर्वत्तन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने यहां बताया कि जयपुर के चुड़ी और जरी के कारखानों में काम करने वाले बिहार के 102 बाल मजदूरों को मुक्त कराकर यहां लाया गया है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में गया जिले के 53 बच्चों के अलावा सीतामढ़ी, नवादा, बांका, समस्तीपुर और जहानाबाद जिलों के बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र आठ से लेकर 16 वर्ष के बीच है। कुमार ने बताया कि बच्चों को तत्काल गया के चाईल्ड लाईन संस्था में रखा गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को जल्द ही उनके माताशपिता को साैंप दिया जायेगा।

अपनी राय दें