• बरेली में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश

    बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थय कार्यक्रमों के कि्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। ...

    बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थय कार्यक्रमों के कि्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंडल के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के चिकित्साधिकारियों को शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। अफसरों से कहा गया है कि जननी सुरक्षा के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता तत्काल दी जाये। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसव के लिए महिला को एम्बुलेंस से लाने, प्रसव बाद घर छोडने. प्रसव के दौरान नि:शुल्क भोजन. समस्त दवाईयाँ और जांचों का नि:शुल्क प्रावधान है। सूत्रो ने नि:शुल्क भोजन देने में मंडल के शाहजहॉपुर जिले के प्रदेश में 70 वें स्थान, प्रसव बाद जच्चाशबच्चा को घर छोडने में पीलीभीत के 57 वें, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में पीलीभीत के 72 वें स्थान पर होने पर खेद व्यक्त करते हुए अफसरों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब. असहाय. निर्बल के बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिये शहर से लेकर गॉव तक व्यवस्थायें सुलभ करा रही है। अफसरों को हिदायत दी गई है कि मंडल के चारों जिलों में हर नागरिक को नि:शुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायें और इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाये।

अपनी राय दें