• ट्रस्ट घोटाले की होगी सीबीआई जांच

    फर्रुखाबाद ! पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की संस्था जाकिर हुसैन ट्रस्ट में किए गए 71 लाख के घोटालो की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी यह बात न्याय अधिकारता मंत्री थावर चन्द्र गेहलोत में फर्रुखाबाद जनपद के पपियापुर में कम्पोजिट शिविर एवं विकलांग जन उपकारण अधिकरण समारोह में व्यक्त करते हुए कही। ...

     फर्रुखाबाद !   पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की संस्था जाकिर हुसैन ट्रस्ट में किए गए 71 लाख के घोटालो की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी यह बात न्याय अधिकारता मंत्री थावर चन्द्र गेहलोत में फर्रुखाबाद जनपद के पपियापुर में कम्पोजिट शिविर एवं विकलांग जन उपकारण अधिकरण समारोह में व्यक्त करते हुए कही। गेहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार से विकलांग गरीबों को उपकरण वितरण के लिये 71 लाख रुपए की धनराशि दी गई थी, जिसका कोई भी उपयोग नहीं किया गया उत्तर प्रदेश सरकार से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होने कहा कि जाकिर हुसैन ट्रस्ट ने हुए फर्जीवाड़े की जांच कराई जा रही है, उन्होने कहा कि जांच कराई गई। 19 जिलो में केाई भी उपकरण वितरण नहीं किए गए न ही सम्बन्धित जनो को कोई लाभ पहुचायां गया यह एक गम्भीर अपराध है आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा 2012 में जांच कर रहा था लेकिन प्रदेश सरकार ने कोई भी जांच कर केंद्र सरकार को नहीं सौंपी जब प्रदेश सरकार से पूछा गया तो उन्होने कहा कि दिसम्बर 2014 तक जांच कर प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा लेकिन नहीं भेजा गया केंद्र सरकार जाकिर हुसैन ट्रस्ट में हुए घोटालों की जांच सीबीआई द्वारा कराएगी और दोषी जनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। श्री गेहलोत ने 1746 लोगो को विभिन्न प्रकार की ट्राई साईकिले व अन्य प्रकार के उपकरण जरूरतमदो को वितरण किये इस दौरान उन्होने कहा कि भारत सरकार जरूरमदो को अब तक 2 लाख लोगों को उपकरण वितरण कर चुकी है उन्होंने बताया की भारत सरकार की योजना है कि गरीब बच्चों के साथ-साथ विकलांगजनो को भी छात्रवृत्ति मिले गेहलोत ने गरीब लोगो को 40 हजार रुपए तक की चेकों का भी वितरण किया चेक पाने वालो ने आशा देवी, रंजन, रमा देवी, रामलडै़ती, उर्मिला, किरन व माया आदि लोगों को वितरण की गई। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी एनकेएस चौहान, कुलदीप गंगवार, सयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहें।

अपनी राय दें