• मेडिक्लेम के नाम पर ब्रिगेडियर से ठगे पौने चार लाख रुपए

    नोएडा ! कोतवाली सेक्टर 20 में मेडिक्लेम दिलाने के नाम पर एक ब्रिगेडियर दंपती से शातिर ठगों ने तीन लाख सत्तर हजार रुपए ठग लिये। ठगो ने झांसा देकर ब्रिगेडियर से 60-60 रुपए के दो चेक लिये और पैसा निकालने से पहले पीडि़त के मोबाइल फ ोन को भी बंद करा दिया। पीडि़त का आरोप है कि बैंक की मिलीभगत से यह सब हुआ है।...

    नोएडा !   कोतवाली सेक्टर 20 में मेडिक्लेम दिलाने के नाम पर एक ब्रिगेडियर दंपती से शातिर ठगों ने तीन लाख सत्तर हजार रुपए ठग लिये। ठगो ने झांसा देकर ब्रिगेडियर से 60-60 रुपए के दो चेक लिये और पैसा निकालने से पहले पीडि़त के मोबाइल फ ोन को भी बंद करा दिया। पीडि़त का आरोप है कि बैंक की मिलीभगत से यह सब हुआ है। पुलिस ने धेखाधड़ी की धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर 37 में फ्रलैट नंबर 244 में सेना से रिटायर ब्रिगेडियर प्रेमनाथ मलहोत्रा पत्नी रीता मलहोत्रा के साथ रहते हैं। सेक्टर 18 स्थित एचडीएपफ सी बैंक में उनका सेविंग अकाउंट है। शुक्रवार की दोपहर को उनके मोबाइल पर एक फ ोन आया और फ ोन करने वाले ने अपने आप को बिरला सन लाइपफ कंपनी से बताया और दोनों का मेडिक्लेम कराने की बात कही। शातिर ठग ने बताया कि दोनों का 5 लाख 80 हजार का मेडिक्लेम का कार्ड महज 120 रूपये में बन जायेगा। हालांकि सरकार की तरपफ से सब सुविधाएं इनको मिलती है मगर ठग की बातों में आकर इन्होंने शुक्रवार को उसे दो चेक, पत्नी का आईकार्ड और एक फ ोटो दे दिया। इसके बाद अगले दिन शनिवार 10 जनवरी को दोपहर को एक व्यक्ति उनके घर आया और उसने ब्रिगेडियर को आध घंटा फ ोन बंद करने के लिए कहा। उसने बताया कि उनकी कंपनी ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऐसा करती है। इसके बाद वह चला गया। ठीक आधे घंटे बाद जब मलहोत्रा साहब ने अपना मोबाइल फ ोन ऑन किया तो उनके मोबाइल पर उनके खाते से 3 लाख 80 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंनें बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने बताया कि उनके खाते से पैसे किसी राजेश कुमार ने निकाले हैं। बैंक ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर 20 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। इन्होंने बैंक की भूमिका को भी संदिग्ध् बताया है। गौरतलब है कि ब्रिगेडियर मलहोत्रा ने 6 जनवरी को बैंक को अपने खाते में जमा ध्न राशी का डीडी बनाने के लिए कहा था। मगर बैंक ने केवाईसी का फ ॉर्म फ रने की बात कह इन्हें 10 जनवरी को आने के लिए कहा था। लेकिन इसके पहले ही उनके खाते से पैसे निकल गए।

अपनी राय दें