• दम घुटने से दो लोगों की मौत

    सूरजपुर ! नगर में आज दो भृत्यों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे दिन अदालत परिसर में शोक का माहौल रहा। मिली जानकारी के अनुसार यहां अदालत में पदस्थ भृत्य ३० वर्षीय विनय प्रकाश मिंज एवं ३२ वर्षीय नीलकमल राम बीती रात जिला सत्र न्यायाधीश के सूने बंगले में स्थित गार्ड रूम में ठण्ड से बचने के लिए कोयले का सिग$डी जलाया था और आग तापते-तापते दोनों उसे बाहर करना भूल गए और दरवाजा बंद कर सो गए। ...

    सूरजपुर !   नगर में आज दो भृत्यों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे दिन अदालत परिसर में शोक का माहौल रहा। मिली जानकारी के अनुसार यहां अदालत में पदस्थ भृत्य ३० वर्षीय विनय प्रकाश मिंज एवं ३२ वर्षीय नीलकमल राम बीती रात जिला सत्र न्यायाधीश के सूने बंगले में स्थित गार्ड रूम में ठण्ड से बचने के लिए कोयले का सिग$डी जलाया था और आग तापते-तापते दोनों उसे बाहर करना भूल गए और दरवाजा बंद कर सो गए। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की और संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुॅंची और दरवाजा तो$डकर देखा गया तो दोनों अचेत प$डे हुए थे जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दोनों युवकों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। घटना की जानकारी लगते ही तमाम अधिवक्ता व न्यायधीश गण अस्पताल पहुॅंचे और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। अदालत परिसर में भी पूरे दिन शोक का माहौल रहा।बताया जा रहा है कि हाल ही मेें दो माह पूर्व दोनों युवकों की नौकरी अदालत में लगी थी। उन्हें अब तक सैलरी भी नहीं मिली थी और लापरवाही में दोनों की जान चली गई। मृतक विनय प्रकाश जशपुर जिले के ग्राम मुरघुटरी तथा नीलकमल राम जशपुर के अनयधरझर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। देर शाम वे यहां अस्पताल परिसर पहुॅंचे तो एक बार फिर समूचा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया था। दोनों मृतकों के पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

अपनी राय दें