• अनाथालय से छत फांदकर 9 लड़कियां भागीं

    रायगढ़ ! रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सबसे पुराने व राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित चक्रधर बाल सदन से 9 लड़किया देर रात छत के उपर से बाल सदन के किनारे लगे एक कमरे का ताला तोडकर फरार हो गई और इनमें से 4 लडकियों की तलाश अभी भी जारी है। ...

    रायगढ़ !   रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सबसे पुराने व राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित चक्रधर बाल सदन से 9 लड़किया देर रात छत के उपर से बाल सदन के किनारे लगे एक कमरे का ताला तोडकर फरार हो गई और इनमें से 4 लडकियों की तलाश अभी भी जारी है।         प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच  लडकियों को तडके ही जीआरपी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पकडकर वापस चक्रधर बाल सदन के पदाधिकारियों को सौंप दिया है।ये सभी लडकियां आदिवासी इलाके की हैं और नाबालिग होनें के चलते इन्हें सुधार के साथ-साथ देखरेख के लिये रखा गया था। विदित हो कि चक्रधर बाल सदन वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के बाल कल्याण समिति की देखरेख में संचालित हो रहा है और पहली बार इस बाल सदन से एक साथ 9 लडकियों के फरार हो जाने से हडकंप मचा हुआ है। ये सभी 9 लडकियां गुमशुदा होनें के चलते पहले जशपुर जिले के बाल सदन में रखी गई थी उसके बाद हाल ही में उन्हें रायगढ़ बाल सदन में भेजा गया था। इनकी हरकतों से परेशान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जस्सी फिलिप बताती है कि इन लडकियों को अन्य कोई रखने को तैयार नही था और इनकी हरकतें भी संस्था के लोगों को लगातार परेशान करके रखा था। इसके बावजूद भी काउंसलर की मदद से इनको सही रास्ते में लाने का प्रयास किया जा रहा था वे बताती है कि देर रात इनके भाग जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि संस्था में सुरक्षा व्यवस्था बढाने की आवश्यकता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अन्य चार लडकियों को तलाशने के लिये पुलिस की मदद ली जा रही है।

अपनी राय दें