• राजे ने अधिकारियों को लगाई फटकार 'दो माह में दिखना चाहिए बदलाव'

    जयपुर ! राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सचिवालय की साफ सफाई सौन्दर्यकरण एवं बेहतर रख रखाव के निर्देशों की समुचित पालना नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए आज कहा कि दो महीने बाद उन्हें बदलाव दिखना चाहिए। श्रीमती राजे आज सुबह शासन सचिवालय परिसर का निरीक्षण कर रही थी। ...

    जयपुर !    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सचिवालय की साफ सफाई सौन्दर्यकरण एवं बेहतर रख रखाव के निर्देशों की समुचित पालना नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए आज कहा कि दो महीने बाद उन्हें बदलाव दिखना चाहिए। श्रीमती राजे आज सुबह शासन सचिवालय परिसर का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद वह फिर सचिवालय का इसी प्रकार निरीक्षण करेगी और इस बार उन्हें बदलाव दिखना चाहिए। श्रीमती राजे ने कहा कि शासन सचिवालय प्रदेश के शासन एवं प्रशासन का केंद्र बिन्दु है और प्रदेश भर से लोग यहां आते है। ऐसे में यहां की सार संभाल, स्वच्छता एवं सौन्दर्यकरण इस प्रकार हो कि यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ सुखद अनुभव एवं प्रशासन की अच्छी छवि लेकर जाए। मुख्यमंत्री ने सचिवालय के विभिन्न भवनों में बिजली के बेतरतीब तारों, अधूरे फिनिशिंग काम आदि को लेकर नाराजगी जताई तथा सार्वजनिक निर्माण के संबन्धित सहायक अभियन्ता को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने एवं पीछे तथा सचिवालय परिसर स्थित विभिन्न पार्को का निरीक्षण किया तथा वहां लगे पेड पौधें लॉन एवं फुलवारी की नियमित सार संभाल के भी निर्देश दिए। सरस पार्लर का किया लोकार्पण राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज यहां शासन सचिवालय परिसर में सरस पार्लर का उद्घाटन किया। राजे ने पार्लर का अवलोकन किया तथा उपलब्ध सरस उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सचिवालय के कर्मचारियों तथा प्रदेशभर से यहां आने वाले लोगों के लिए अल्पाहार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सरस के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग पर जोर दिया। इस अवसर पर कृषि एवं गोपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव डीबी गुप्ता पशुपालन एवं गोपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेशवर सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। 'पंचायत दिवस को बनाएं प्रभावीÓराजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पंचायत राज विभाग की योजनाओं को आमजन को अधिक लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले पंचायत दिवस को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती राजे आज यहां विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले पंचायत दिवस को प्रभावी रुप से मनाने के लिए यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस योजना में आधारभूत संरचना के साथ सम्पूर्ण विकास, मानव विकास, आजीविका, सामाजिक समरसता एवं जनोपयोगी सेवाएं गुणवत्ता के साथ संचालित करने पर बल दिया। बैठक में आर्दश ग्राम पंचायत योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश तैयार करने पर विस्तृत विचार विर्मश किया गया। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पिछले एक वर्षा में विभिन्न आवास योजनाओं के तहत 2.5 लाख आवास का निर्माण कराया गया। मनरेगा में इस अवधि के दौरान 20 करोड़ मानव दिवस सृजित हुए तथा इस योजना में एक लाख व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वीकृत किए गए। राज्य में 772 ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं।

अपनी राय दें