• कुशीनगर में हियुवा का नेता गिरफ्तार

    गोरखपुर ! धर्मांतरण और सहभोज के बीच गरमाए कुशीनगर जिले में मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश और जिले के करीब सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोग दो जगहों पर सहभोज कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने इन नेताओं को उनके घर और कुशीनगर के रास्ते से गिरफ्तार किया और पडरौना स्थित पुलिस लाइन व एक चीनी मिल में ले आई। गिरफ्तारी के विरोध में रामकोला थाने का घेराव किया गया। रामकोला में भी पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के करीब एक दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।...

    गोरखपुर !    धर्मांतरण और सहभोज के बीच गरमाए कुशीनगर जिले में मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश और जिले के करीब सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोग दो जगहों पर सहभोज कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने इन नेताओं को उनके घर और कुशीनगर के रास्ते से गिरफ्तार किया और पडरौना स्थित पुलिस लाइन व एक चीनी मिल में ले आई। गिरफ्तारी के विरोध में रामकोला थाने का घेराव किया गया। रामकोला में भी पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के करीब एक दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। कुशीनगर जिले में मंगलवार को दिन भर काफी गहमागहमी और तनाव की स्थिति रही। सांसद महंत आदित्यनाथ की अगुवाई वाले हिंदू युवा वाहिनी ने तय किया था कि नेबुआ नौरंगिया और तमकुहीराज क्षेत्र में सहभोज का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम मंगलवार को दिन भर चलने थे। इसके लिए कुशीनगर और गोरखपुर जिले से भी करीब सभी हियुवा नेताओं को पहुंचना था। कार्यक्रम की जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी। लिहाजा, पुलिस ने तड़के करीब चार बजे ही हियुवा के जिला प्रभारी अजय गोविंद राव शिशु और जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा करीब दो दर्जन अन्य हियुवा नेताओं की भी गिरफ्तारी हुई। हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह, गोरखपुर बस्ती संभाग के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, देवरिया के जिला प्रभारी नीरज शाही, देवरिया के जिलाध्यक्ष दिलीप बघेल समेत करीब चालीस लोगों को सुकरौली में उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह लोग कुशीनगर जिले में प्रवेश कर रहे थे।

अपनी राय दें