• कुख्यात अपराधी को गोलियों से भूना

    गाजियाबाद, 10 दिसम्बर (देशबन्धु)। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया गया। पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी और फ रार हो गए। वारदात से जहां आसपास के लोगों के दहशत फैल गई। ...

    गाजियाबाद, 10 दिसम्बर (देशबन्धु)। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया गया। पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी और फ रार हो गए। वारदात से जहां आसपास के लोगों के दहशत फैल गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तहकीकात जारी है। मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद गांव का रहने वाला प्रदीप चौधरी उर्फ टीटी (40) वसुंधरा सेक्टर 2 में स्थित जिम में जाता था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे भी वह बाइक से जिम जा रहा था, जैसे ही वह कल्याणी आपर्टमेंट के निकट पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। इससे पहले प्रदीप चौधरी कुछ समय पाता की बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। 6 से अधिक गोलियां लगने से प्रदीप चौधरी मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गया। हमलावर फ रार हो गए। वारदात से लोगों में दहशत फैल गई। प्रदीप चौधरी को गंभीर हालत में एक प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोशित कर दिया। सूचना मिलने के बाद प्रदीप चौधरी के परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की। परिजनों में कोहराम मच गया। इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी हरदयाल यादव ने बताया कि मृतक बदमाश है और वह लिंक रोड थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वर्तमान में प्रदीप एक पार्टी से भी जुड़ा था। उसकी पत्नी सभासद का चुनाव लड़ चुकी है। गोली किसने और क्यों मारी, इसकी सुरागरशी की जा रही है। यादव का कहना है कि जिस तरह से प्रदीप को 6 से अधिक गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है, उससे लगता है कि हत्यारो की प्रदीप की कड़ी दुश्मनी थी और वह उसे किसी कीमत पर जिंदा नहीं छोडऩा चाहते थे। उन्होंने बताया कि परिजनों में कोहराम मचा होने के चलते उनसे अभी कोई बातचीत नहीं हो सकी है। बातचीत के बाद ही मामले में कुछ पता चल सकेगा।

अपनी राय दें