• यादव सिंह पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

    नोएडा ! यादव सिंह मामले के बाद अब नोएडा में एक बार फिर बड़ी कार्र्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। यादव सिंह की डायरी समेत लॉकरों से मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स विभाग इस सप्ताह से दोबारा कार्रवाई करेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हफ्ते जांच के दौरान आईटी विभाग ने लंबी लिस्ट तैयार की है,...

    नोएडा !  यादव सिंह मामले के बाद अब नोएडा में एक बार फिर बड़ी कार्र्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। यादव सिंह की डायरी समेत लॉकरों से मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स विभाग इस सप्ताह से दोबारा कार्रवाई करेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हफ्ते जांच के दौरान आईटी विभाग ने लंबी लिस्ट तैयार की है, जिसके आधार पर अगला निर्णय लिया जाएगा। यादव सिंह से जुड़े जिन 13 लॉकरों की जांच की जानी थी, उनमें से 2 लॉकरों की जांच अभी होनी बाकी है। अगले 24 घंटे में इन दोनों लॉकरों की जांच होने की संभावना है।यादव सिंह मामले की जांच में आईटी विभाग के हाथ एक डायरी मिली है। जबकि लॉकरों से मिले दस्तावेजों के आधार पर कई बिल्डर, नेता, अफसर और विदेशों में प्रॉपर्टी के लिंक हाथ लगे हैं। आईटी का अगला निशाना यहीं लोग हैं। जानकारों के अनुसार यादव सिंह की जांच में जिनती संपत्ति मिलने की उम्मीद थी, अभी तक उससे काफी कम का ही खुलासा हुआ है। लिहाजा इस जांच को जल्द अंतिम रूप देने की तैयारी आईटी विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है।   इससे पहले एसआईटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव ंिसंह के मामले की हवाला के नजरिये भी जांच करने के  निर्देश दिये हैं।      वित्त मंत्रालय ने यहां बताया कि यादव सिंह के मामले की सीबीडीटी जांच कर रहा है। इसी क्रम में एसआईटी ने जांच में प्रगति की समीक्षा कर सीबीडीटी की अध्यक्ष अनिता कपूर को तलाशी  जब्ती के साथ ही यादव सिंह और उससे जुड़े व्यक्तियों के विरूद्ध आगे की कार्रवाई की निगरानी करने के  निर्देश दिए हंै।      बैठक में सीबीडीटी को आयकर विभाग. लखनऊ  के महानिदेशक (जाँच) के नेतृत्व में किये जा रहे तलाशी अभियान की निगरानी करने के लिए कहा गया और इस मामले की हवाला की दृष्टि से भी जांच करने के  निर्देश दिये गये। एसआईटी आगे भी इस मामले की समीक्षा करेगा।       उल्लेखनीय है कि यादव सिंह के यहां से हाल में एक वाहन से 10 करोड रूपये नकद मिलने के बाद उसके आवास की तलाशी में एक सौ करोड रूपये मूल्य में हीरे और कुल मिलाकर करीब एक हजार करोड रूपये की संपत्ति का पता चला था।

अपनी राय दें