• जम्मू एवं कश्मीर : दिन चढ़ने के साथ आई मतदान में तेजी

    जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह में हालांकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आ रही है। राज्य के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोगों को अनुशासन के साथ लंबी पंक्ति में अपनी बारी का इंतजार करते हुए खड़े देखा गया। बहुत से मतदाताओं ने कहा कि वे परिवर्तन के लिए मतदान करने आए हैं।...

    जम्मू/श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह में हालांकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आ रही है। राज्य के विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोगों को अनुशासन के साथ लंबी पंक्ति में अपनी बारी का इंतजार करते हुए खड़े देखा गया। बहुत से मतदाताओं ने कहा कि वे परिवर्तन के लिए मतदान करने आए हैं।हंडवारा शहर के सभी पांच मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाताओं को देखा गया। बहुत से मतदाताओं ने कहा कि वे ऐसे बदलाव के लिए मतदान करने आए हैं, जिससे उन्हें रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़क तथा स्कूल मिले। शहर में कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे 45 वर्षीय अब्दुल माजिद ने कहा, "मैं बदलाव के लिए मतदान करने पहुंचा हूं। मुझे यह स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है कि पिछले समय में मतदान प्रक्रिया से दूर रहने के कारण हमें नित्य-प्रतिदिन की समस्याओं का सामना करना पड़ा।" उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हम बेहतर कल के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए मतदान कर रहे हैं।" पड़ोसी विधानभा क्षेत्र लैंगेट के मतदान केंद्रों- करगामा, लैंगेट तथा अन्य केंद्रों पर भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। अधिकतर मतदाताओं ने कहा कि वे विकास और बेहतर कल के लिए बदलाव चाहते हैं। करगाना मतदान केंद्र पर 48 वर्षीय बशीर ने कहा, "पूर्व में किसी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया।" सबसे अधिक मतदान 19.95 प्रतिशत रियासी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम दो प्रतिशत मतदान होमशालीबाग में दर्ज किया गया। सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य के विभिन्न केंद्रों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा। इस चरण में 15 लाख से अधिक मतदाता 175 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।


अपनी राय दें