• कोटा में खुला एआईपीएमटी का परीक्षा केन्द्र

    कोटा ! राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में सीबीएसई ने ॉल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट ..एआईपीएमटी.. का परीक्षा केन्द्र खोलने की घोषणा की है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि वर्ष 2015 में होने वाली एआईपीएमटी की परीक्षा के लिये सीबीएसई ने थाणे. पंतनगर और कोटा में केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है।...

    कोटा !   राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में सीबीएसई ने ॉल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट ..एआईपीएमटी.. का परीक्षा केन्द्र खोलने की घोषणा की है।     सूत्रों ने आज यहां बताया कि वर्ष 2015 में होने वाली एआईपीएमटी की परीक्षा के लिये सीबीएसई ने थाणे. पंतनगर और कोटा में केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। इन तीन केन्द्रों के खुलने के साथ ही एआईपीएमटी के देश में 53 परीक्षा केन्द्र हो जायेंगे। सूत्रों ने बताया कि कोटा बूंदी से सांसद ओम बिडला ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृती इरानी से भेंट कर यहां एआईपीएमटी का परीक्षा केन्द्र खोलने का आग्रह किया था।     उल्लेखनीय है कि कोटा में चल रहे विभिन्न कोचिंग सेंटरों में देश भर के 35 हजार विद्यार्थी एआईपीएमटी की तैयारी कर रहे है।

अपनी राय दें