• दुर्गंध से परेशन लोग पलायन करने को मजबूर

    नोएडा ! हाईटेक सिटी के सबसे बड़े व रिहायशी सेक्टरों में से एक सेक्टर 27 इन दिनों नाले दुर्गंध से परेशान है। जिसके चलते सेक्टर के डी ब्लॉक के कुछ लोग सेक्टर छोड कर चले गए हैं और कुछ प्लायन करने की सोच रहे हैं। सेक्टरों के लोगों का कहना है कि सेक्टर के बीच में बना बडा नाला लोगों में बिमारियां फैलाने का काम कर रहा है साथ ही यहां कोई रहना नहीं चाहता। पिछले दो सालों के अंदर तीन परिवार यहां से प्लायन कर चुके हैं। ...

    लोगों को रिहायशी सेक्टरों में नहीं मिल रही सुविधाएं    नोएडा !   हाईटेक सिटी के सबसे बड़े व रिहायशी सेक्टरों में से एक सेक्टर 27 इन दिनों नाले दुर्गंध से परेशान है। जिसके चलते सेक्टर के डी ब्लॉक के कुछ लोग सेक्टर छोड कर चले गए हैं और कुछ प्लायन करने की सोच रहे हैं। सेक्टरों के लोगों का कहना है कि सेक्टर के बीच में बना बडा नाला लोगों में बिमारियां फैलाने का काम कर रहा है साथ ही यहां कोई रहना नहीं चाहता।  पिछले दो सालों के अंदर तीन परिवार यहां से प्लायन कर चुके हैं। वहीं सेक्टर में पस्त होती सुरक्षा व गंदे पानी की समस्या से भी लोग झूझ रहे हैं।सेक्टर 27 के आरडब्लूए अध्यक्ष मूलचंद  अवाना ने बताया कि अभी आरडब्लूए का कार्यभार संभाले हुए उन्हें चार दिन हुए हैं लेकिन लोगों की समस्याओं को पहले ही सुन लिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर में सबसे प्रमुख समस्या है यहां से गुजर रहे नाले की। जिसके चलते स्वास्थ बिगडऩे का खतरा भी बढ़ रहा है। लोगों को नाले की बदबू से परेशानी है। गंदी बदबू के चलते नाले के पास रह रहे लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां नाले के पास घर होने की वजह से उनके घरों में किराएदार भी नहीं आ रहे हैं और उनकी प्रॉपर्टी के दाम भी कम हो रहे हैं।उपाध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि सेक्टर लंबे समय से बारात घर की मांग करता आ रहा है। सबसे बडा सेक्टर होने के बावजूद सेक्टर में बारात घर नहीं है। सेक्टर के लोगों को कार्यक्रम करने के लिए दूसरे सेक्टरों का मूंह देखना पडता है। सेक्टर में 9 ब्लॉक हैं लेकिन इनमें रह रहे लोगों के लिए ऐसी कोई भी जगह सेक्टर में नहीं है जिसमें किसी प्रकार का कार्यक्रम शादी विवाह, जन्मदिन, शोकसभा आदि आयोजित किया जा सके। सेक्टर में क्लब बनाया जा रहा है इसको लेकर आरडब्लूए प्राधिकरण से मांग करेगी कि क्लब की कमान आरडब्लूए को दी जाए जिससे उसे बारात घर का नाम देकर यहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके।सचिव राजीव गर्ग ने बताया कि सेक्टर में सुरक्षा को लेकर नई आरडब्लूए की टीम बात करेबी। सुरक्षा व्सवस्था यहां की पस्त हो रही है। बदमाश महिलाओं को शिकार बना रहे हैं। सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और उन्हें पकडा नहीं जाता। पुलिस व एसएसपी से मिलकर सेक्टर में गश्त बढ़ाने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि डी ब्लॉक के पास असमाजिक तत्वों का जमावडा रहता है जिसपर पुलिस की कार्यवाही की मांग भी की जाएगी। कोषाध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर में गंदा पानी आ रहा है।

अपनी राय दें