• कटारिया को गृह, देवनानी को शिक्षा

    जयपुर ! राजस्थान की मुख्यंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों के विभागों में व्यापक फेरबदल कर गुलाब चन्द कटारिया को गृह विभाग सौंपने के साथ ही नए मंत्रियों को विभागों का वितरण करते हुए कालीचरण सराफ से शिक्षा और गजेन्द्र सिंह से ऊर्जा विभाग छीना। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कटारिया को गृह और न्याय विभाग, होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, जेल तथा आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा दिया गया है। नए मंत्री सुरेंद्र गोयल को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है । ...

    वसुंधरा ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बांटे विभागजयपुर !  राजस्थान की मुख्यंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों के विभागों में व्यापक फेरबदल कर गुलाब चन्द कटारिया को गृह विभाग सौंपने के साथ ही नए मंत्रियों को विभागों का वितरण करते हुए कालीचरण सराफ से शिक्षा और गजेन्द्र सिंह से ऊर्जा विभाग छीना। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कटारिया को गृह और न्याय विभाग, होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, जेल तथा आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा दिया गया है। नए मंत्री सुरेंद्र गोयल को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है । राजेन्द्र सिंह राठौड को उनके मौजूदा विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं संसदीय मामलात विभागों को बरकरार रखते हुए  विधि, मंत्रिमण्डल सचिवालय,  निर्वाचन एवं वक्फ विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कालीचरण सर्राफ से प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग छीन कर वासुदेव देवनानी को दिया गया है। श्री सर्राफ के पास तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत विभाग होंगे। प्रभु लाल सैनी का कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य और गौपालन विभाग बरकरार रखा गया है। गजेन्द्र सिंह से ऊर्जा विभाग छीन कर पहली बार मंत्री बने राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह को दिया गया है। गजेन्द्र को उद्योग, राजकीय उपक्रम, युवा एवं खेल मामले विभाग दिये गये हैं। युनूस खान का लोक निर्माण एवं परिवहन विभाग बरकरार रखा गया है। राजपाल सिंह शेखावत को नगरीय विकास विभाग, डॉ. रामप्रताप को जल संसाधन, इंदिरा गांधी, कृषि सिंचित क्षेत्र एवं जल उपयोगिता विभाग का जिम्मा दिया गया है। पहली बार मंत्री बनी किरण माहेश्वरी को जल संसाधन, भूजल विभाग देने के साथ अरुण चतुर्वेदी को कैबिनेट मंत्री पद पर पदोन्नत करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, मोटरगैराज, सामान्य प्रशासन, सम्पदा एवं मुद्रण तथा लेखा विभाग सौंपा गया है। राज्यमंत्री अजय सिंह किलक का सहकारिता विभाग बरकरार रखते हुए नए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अमरा राम को राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण (पुनर्वास) जयपुर शहर पुनर्वास और पुन: बंदोबस्त एवं देवस्थान विभाग दिया गया है। कृष्णेन्द्र कौर को कला एवं संस्कृति और पुरातत्व विभाग, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग दिया गया है। नए राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां को खान, वन एवं पर्यावरण, अनिता भदेल को महिला एवं बाल विकास विभाग, सुरेन्द्र पाल सिंह को श्रम नियोजन एवं कारखाना, बायलर्स, विभाग दिया गया है । राज्यमंत्रियों में बाबूलाल वर्मा को परिवहन, जीतमल खांट को सामान्य प्रशासन, सम्पदा, मोटरगैराज, मुद्रण एवं लेखा विभाग का जिम्मा दिया गया है।  इसी तरह नए मंत्री अर्जुन लाल को विधि एवं विधिक कार्य, संसदीय मामलात, मंत्रिमण्डलीय सचिवालय एवं निर्वाचन विभाग सौंपा गया है। ओटा राम देवासी को गौपालन एवं देवस्थान विभाग दिया गया है।राजस्थान में विधानसभा में सदस्यों की संख्या 200 हैं। जिस आधार पर 30 सदस्यों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। भाजपा को राजस्थान विधानसभा में दो तीन चौथाई से भी अधिक का बहुमत हासिल है, ऐसे में मुख्यमंत्री के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है।

अपनी राय दें