• पंजाब से अपहृत बच्चा अलीगढ़ से मुक्त

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पंजाब से फिरौती के लिए अगवा किए गए एक प्रापर्टी डीलर के बेटे को पंजाब पुलिस की मदद से अलीगढ़ जनपद से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस को देख अपहर्ता बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए। पश्चिमी उप्र एसटीएफ के एसएसपी उमेश सिंह ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को जालंधर के लतीफपुर मॉडल टाउन निवासी प्रापर्टी डीलर सतनाम सिंह के छह साल के बेटे को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उन लोगों ने प्रापर्टी डीलर से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की।...

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पंजाब से फिरौती के लिए अगवा किए गए एक प्रापर्टी डीलर के बेटे को पंजाब पुलिस की मदद से अलीगढ़ जनपद से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस को देख अपहर्ता बच्चे को छोड़कर भाग खड़े हुए। पश्चिमी उप्र एसटीएफ के एसएसपी उमेश सिंह ने बताया कि बीते 12 अक्टूबर को जालंधर के लतीफपुर मॉडल टाउन निवासी प्रापर्टी डीलर सतनाम सिंह के छह साल के बेटे को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उन लोगों ने प्रापर्टी डीलर से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की। छानबीन के दौरान पंजाब पुलिस को अपहर्ताओं के उप्र के अलीगढ़ और उसके आसपास होने की जानकारी मिली। पंजाब पुलिस ने इसके लिए एसटीएफ की टीम से मदद मांगी। एसटीएफ की एक टीम को छानबीन के दौरान इस बात का पता चला कि अपहर्ता बच्चे के साथ अलीगढ़ के गांधीपार्क इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद एसटीएफ और पंजाब पुलिस की एक टीम ने बीती रात छर्रा पुल के पास से अपहृत मासूम गोपी को सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अपनी राय दें