• जंगल में रेजा से दुष्कर्म ,आरोपी राज मिस्त्री पर जुर्म दर्ज

    कोरबा-पसान ! पसान थाना अंतर्गत ग्राम सेन्हा में निर्माणाधीन हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्य के दौरान एक नवविवाहिता रेजा के साथ राजमिस्त्री ने जंगल में जबरिया अनाचार को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस द्वारा जुर्म दर्ज कर फरार राजमिस्त्री की तलाश की जा रही है।...

    कोरबा-पसान !   पसान थाना अंतर्गत ग्राम सेन्हा में निर्माणाधीन हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्य के दौरान एक नवविवाहिता रेजा के साथ राजमिस्त्री ने जंगल में जबरिया अनाचार को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस द्वारा जुर्म दर्ज कर फरार राजमिस्त्री की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पसान से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सेन्हा में शासकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यह निर्माण कार्य कटघोरा निवासी ठेकेदार डॉली महराज द्वारा कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में मूलत: गढ़वा झारखंड निवासी कलामुद्दीन राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था, जबकि सेन्हा निवासी नवविवाहित चंपा बाई पति संतोष कुमार 25 वर्ष रेजा का काम कर रही है। निर्माणाधीन स्कूल भवन के सेटरिंग का कार्य 20 अक्टूबर को सुबह से शुरू हुआ। सेटरिंग कार्य के लिए राजमिस्त्री द्वारा चम्पा बाई को बल्ली लेने के लिए पास के ही जंगल में भेजा गया था। घटना दिनांक को दो बार बल्ली लेकर रेजा ने कार्यस्थल पर पहुंचाया और जब तीसरी बार बल्ली लेने के लिए जंगल में गई तो उसके पीछे राजमिस्त्री भी हो लिया। राजमिस्त्री ने सूनेपन का फायदा उठाकर कलमीडोंगरी जंगल में रेजा के साथ मारपीट कर अनाचार की कोशिश की। एक बार तो रेजा उसके सीने पर लात मारकर भागने में सफल हो गई लेकिन उसे दौड़कर राजमिस्त्री ने पुन: पकड़ लिया और जबरिया दुष्कर्म कर फरार हो गया। किसी तरह रोती-बिलखती चंपा बाई कार्यस्थल पहुंची और सहकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पीडि़ता ने घर पहुंचकर पति संतोष के साथ पसान थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 137/14 पर धारा 376, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर फरार आरोपी की पतासाजी जारी रखी है। राफ्टर के लिए वृक्षों की अवैध कटाई प्रतिनिधि प्रतापचंद साहू ने बताया कि ग्राम सेन्हा में हो रहे सरकारी हाईस्कूल का निर्माण करा रहे ठेकेदार के द्वारा सेटरिंग, रॉफ्टर और बल्ली आदि के लिए आवश्यक लकडिय़ों की व्यवस्था निकट के जंगल कलमीडोंगरी में मौजूद हरे-भरे वृक्षों को अवैध रूप से काटकर की गई है। वन विभाग से इस संबंध में कोई अनुमति भी नहीं ली गई बल्कि स्थानीय वनकर्मियों और संबंधित रेंज अधिकारी की मिलीभगत से दर्जनों वृक्षों को कटवा दिया गया। अवैध रूप से कटवाए गए वृक्षों से बने राफ्टर, बल्ली का उपयोग शासकीय निर्माण में कराया जा रहा है। जंगल में रखवाई गई इन्हीं बल्लियों को लेने के लिए गई रेजा के साथ राजमिस्त्री ने दुष्कृत्य किया।

अपनी राय दें