• किसी भी हालत में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने देंगे

    लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि विधेयक के मौजूदा प्रारुप को पारित नहीं होने दिया जायेगा1 ...

    नयी दिल्ली  !   लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि विधेयक के मौजूदा प्रारुप को पारित नहीं होने दिया जायेगा1श्री पासवान ने आज राज्यसभा में लोकपाल पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए जन लोकपाल विधेयक को दलित. आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया1 उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थी लोग बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान को तोडने की कोशिश कर रहे हैं1उन्होंने कहा कि लोकपाल और लोकायुक्त जैसी संस्था यदि बनती है तो उसमें दलितों. पिछडों. आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण मिलना चाहिये1उन्होंने तथाकथित .सिविल सोसाइटी. पर सवाल खडा करते हुए पूछा कि ये कौन लोग हैं1 उन्होंने कहा कि यदि ये लोग रामलीला मैदान पर एक लाख लोग एकत्र कर सकते हैं तो हम दस लाख लोग बुला सकते हैं1 उन्होंने उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस कथन का समर्थन किया कि अन्ना हजारे की टीम को वर्ष 2014 के आम चुनाव में भाग लेकर अपनी ताकत आजमानी चाहिए1

अपनी राय दें