• ललितपुर : जेवर की दुकान में गोली चली, 1 की मौत

    ललितपुर ! उत्तर प्रदेश के ललितपुर कस्बे के कटरा बाजार स्थित जेवर की एक दुकान में अचानक गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने जब दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो वहां सफाई कार्य करने गया युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। कटरा बाजार क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। ...

    ललितपुर !  उत्तर प्रदेश के ललितपुर कस्बे के कटरा बाजार स्थित जेवर की एक दुकान में अचानक गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने जब दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो वहां सफाई कार्य करने गया युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था।  मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। कटरा बाजार क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला मऊठाना निवासी बृजमोहन उर्फ बल्लू सोनी कटरा बाजार की चूड़ी लाइन स्थित एक जेवर की दुकान पर करीब छह माह पहले काम करता था। दुकान संचालक का कहना है कि बल्लू खुद ही काम छोड़कर अचानक चला गया था। रविवार होने के कारण बल्लू को दुकान की सफाई करने के लिए बुलाया गया था। वह दुकान की सफाई में लग गया। अपराह्न् करीब डेढ़ बजे अचानक दुकान की दूसरी मंजिल से गोली चलने की आवाज आई, जिसे सुनकर दुकान में मौजूद सभी लोग ऊपरी मंजिल की ओर भागे। वहां जाकर लोगों ने देखा कि बल्लू सोनी खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। बल्लू पर गोली किसने और क्यों चलाई, यह रहस्य बना हुआ है। शहर कोतवाल मंगला प्रसाद तिवारी ने पुलिस बल के साथ दुकान की दूसरी मंजिल का बारीकी से मुआयना कर घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि तमंचे पर पड़े उंगलियों के निशान के आधार पर कातिल पकड़ा जाएगा।

अपनी राय दें