• पसरी गंदगी देख भड़के सभापति

    रायपुर ! नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने वार्डवासियों की मांग पर रामसागरपारा वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड में पसरी गंदगी और नियमित सफाई नहीं होने की जानकारी मिलने से श्री श्रीवास्तव भड़क उठे और जोन कमिश्रर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर ही फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था कर बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही।...

    रायपुर !  नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने वार्डवासियों की मांग पर रामसागरपारा वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड में पसरी गंदगी और नियमित सफाई नहीं होने की जानकारी मिलने से श्री श्रीवास्तव भड़क उठे और जोन कमिश्रर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर ही फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था कर बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। गौरतलब है कि इन दिनों शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते नगरवासी परेशान हैं बल्कि रोजमर्रा की समस्याओं से रुबरु हो रहे हैं। इसी कड़ी में रामसागर पारा वार्ड के महिला समूह, सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने रामसागर पारा वार्ड की दुर्गति को लेकर सभापति संजय श्रीवास्तव से शिकायत की। जिससे श्री श्रीवास्तव ने रविवार को मौके पर पहुंच वार्ड के गल्ली, मोहल्ले, सड़क, कालोंनियों और उद्यानों का निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान जोन कमिश्रर प्रीतम मिश्रा व जोन स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैया लाल अग्रवाल साथ थे। गंदगी व नागरिकों की नगरीय समस्या से जुझतेे देख श्री श्रीवास्तव भड़के उठे और उन्होंने मौके पर दोनों ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द वार्ड की बजबजाती नालियों, नुक्कड़ों की सफाई के साथ शंकराचार्य उद्यान में लाईट व पानी की व्यवस्था करने की बात निगम अधिकारियों से कही।

अपनी राय दें