• सरपट दौड़ी हावड़ा स्पेशल

    गोरखपुर ! हावड़ा स्पेशल ट्रेन कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 40 किलोमीटर बिना ब्रेक के ही दौड़ गई। जानकारी होने पर ड्राइवर ने किसी तरह आनंदनगर स्टेशन पर गाड़ी रोकी। सूचना पर गोरखपुर से पहुंची तकनीकी टीम ने इंजन और डिब्बों के बीच गलत तरीके से जोड़ी गई पाइपों को ठीक किया तब ट्रेन आगे बढ़ी। ...

     किसी प्रकार की हो सकती थी बड़ी दुर्घटनाजांच के दिए गए आदेशगोरखपुर !   हावड़ा स्पेशल ट्रेन कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 40 किलोमीटर बिना ब्रेक के ही दौड़ गई। जानकारी होने पर ड्राइवर ने किसी तरह आनंदनगर स्टेशन पर गाड़ी रोकी। सूचना पर गोरखपुर से पहुंची तकनीकी टीम ने इंजन और डिब्बों के बीच गलत तरीके से जोड़ी गई पाइपों को ठीक किया तब ट्रेन आगे बढ़ी। ड्राइवर और गार्ड ने बिना निरंतरता चेक किए सोमवार रात 12:30 बजे ट्रेन बढ़ा दी। शुक्र रहा कि आगे न तो कोई मानव रहित क्रॉसिंग पड़ी और न ही किसी ट्रेन की क्रॉसिंग होनी थी। सिग्नल भी मिलता रहा, जिससे ट्रेन पूरी रफ्तार से दौड़ती रही। आनन्दनगर से थोड़ा पहले रफ्तार कम करने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक मारी तो प्रेशर ही नहीं बन रहा था। गड़बड़ी भांप ड्राइवर ने रफ्तार कम करने के साथ ही इंजन के ब्रेक से किसी तरह आनन्दनगर स्टेशन पर ट्रेन रोकी। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर गोरखपुर से ट्रेन परीक्षण दल को भेजा गया। मंगलवार भोर में पहुंची टीम ने जांच की तब पता चला कि बोगियों में ब्रेक सिस्टम को इंजन से प्रेशर देने वाली पाइप गलत जोड़ी गई है। इसे ठीक किया गया तब ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। केवल इंजन का ब्रेक लगाने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। गाड़ी गोरखपुर होते हुए देवरिया पहुंच गई। तब अधिकारियों के निर्देश पर इंजन बदला गया।

अपनी राय दें