• '56 इंच के सीने वाले लोग क्यों हैं चुपÓ

    बुलंदशहर ! कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही फायरिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा, 56 इंच के सीने वाले लोग अब चुप क्यों हैं। ...

    बुलंदशहर !  कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही फायरिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा, 56 इंच के सीने वाले लोग अब चुप क्यों हैं। मिस्त्री ने यहां टीम 100 कार्यशाला में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति असफल रही है और मोदी हर मोर्चे पर झूठ का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा  चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार छोडकर पाकिस्तान की ओर की जा रही फायरिंग को रोकने के प्रयास करने चाहिए। श्री मिस्त्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के हमलों में मारे गए या घायल हुए बेगुनाहों के घरों में श्री मोदी को जाकर पीडि़त परिजनों को ढांढस बधांना चाहिए और उन्हें हरसंभव मदद पहुंचानी चाहिए। कांग्रेस ने आज यहां से टीम 100 के कार्यशाला के अभियान का आगाज किया। इसमें जिले के वे 100 कार्यकर्ता शामिल होंगे जो जिले में पार्टी की बुनियाद मजबूत करेंगे।

अपनी राय दें