• डेढ़ वर्षीय बच्चे की तलाश में जुटी चार टीमें

    नोएडा ! थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव से बीते 26 सितंबर लापता हुए डेढ़ वर्षीय बच्चे अभिनव को बरामद करने के लिए पुलिस कप्तान डा. प्रीतिंदर सिंह ने क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की चार टीमें लगाई है। वहीं लापता बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।...

    नोएडा !  थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव से बीते 26 सितंबर लापता हुए डेढ़ वर्षीय बच्चे अभिनव को बरामद करने के लिए पुलिस कप्तान डा. प्रीतिंदर सिंह ने क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की चार टीमें लगाई है। वहीं लापता बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि बिशनपुरा गांव में रहने वाले जनपद मिर्जापुर निवासी आलोक का डेढ़ वर्षीय बेटा बीते 26 सितंबर को घर  के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। घटना की रिपोर्ट 29 सितंबर को दर्ज कराई। 10 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है। इस मामले में बच्चे के पिता से कोई फिरौती भी नहीं मांगी गयी है। उक्त मामले के बाबत नगर पुलिस अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की तीन टीमें बनाकर लगाई गई है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि बच्चे को अगर कहीं देखें तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।  वहीं बच्चे के पिता आलोक व मां प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। कई खबरिया चैनलों के माध्यम से बच्चे के माता-पिता ने लोगों से उसे ढूढऩे में सहयोग करने की मांग की है।

अपनी राय दें