• नोएडा में सरकारी सुविधा से हो रहा खेल

    नोएडा ! जहां 101 नम्बर का यूज लोग आग लगने या कठिन परिस्थितयों में करते है वहीं नोएडा फायर बिग्रेड का 101 नम्बर यहां के बच्चें और महिलाएं मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। बच्चें जहां फायर बिग्रेड के नम्बर पर लगे देश भक्ति गाने के डायल टोन सुनने के लिए फोन करते है, वही शहर की महिलाएं फायर बिग्रेड पर अश्लील बातें करने के लिए फोन कर रही है। वहीं कुछ लोग 101 नम्बर पर मोबाइल फोन संबंधी और बैंक लोन संबंधी जानकारी पूछ रहे है। ...

    101 नम्बर बना मनोरंज का साधननोएडा !   जहां 101 नम्बर का यूज लोग आग लगने या कठिन परिस्थितयों में करते है वहीं नोएडा फायर बिग्रेड का 101 नम्बर यहां के बच्चें और महिलाएं मनोरंजन के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। बच्चें जहां फायर बिग्रेड के नम्बर पर लगे देश भक्ति गाने के डायल टोन सुनने के लिए फोन करते है, वही शहर की महिलाएं फायर बिग्रेड पर अश्लील बातें करने के लिए फोन कर रही है। वहीं कुछ लोग 101 नम्बर पर मोबाइल फोन संबंधी और बैंक लोन संबंधी जानकारी पूछ रहे है। जिससे फायर बिग्रेड पर कॉल सुनने वाले कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाम न छापने के शर्त पर कॉल अटैंड करने वाला एक कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन करीब 20 फोन तो ऐसे आते है जिनका फायर से कुछ लेना देना ही नही होता है। लेकिन उनका कॉल भी अटैंड करना पड़ता है। कारण कि बिना कॉल अटैंड किए पता नही चल सकता र्है किसका फोन है या क्या है। 101 नम्बर पर आने वाली सभी कॉल महत्वपूर्ण होती है। सबसे ज्यादा फोन शहर के बच्चों के द्वारा किया जाता है। जब फोन उठाया जाता है तो कहते है देश भक्ति के गाने सुन रहा हंू।वहीं कुछ लोगों का फोन का आता है कि मेरे मोबाइल से पैसे कट गये है वह वापस कर दो। जबकि कुछ लोगों का फोन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया के बोर में पूछते है। अगर रही बात महिलाओं की तो वह इस नम्बर पर अपना टाइम पास कर रही है और बिना मतलब की बातें करती है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी का कहना है कि यह काल दर्ज भी नही की जाती है। जिससे इनका आकड़ा विभाग के पास उपलब्ध नही रहता है। बाकी पंजीकृत कॉलस का आकड़ा विभाग के पास उपलब्ध है।फायर विभाग की ओर से मिले आकड़े के अनुसार हर माह में करीब दो कॉल गलत सबित होती है।

अपनी राय दें