• 'सबसे बड़े बाजार में प्रसाधन की कोई सुविधा नहीं;

    नोएडा शहर के मिनी क्नाट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा बाजार गंदगी और बदबू का पर्याय बन गया है। व्यवसायी और ग्राहक गंदगी के अलावा आवारा मवेशियों व बेतरतीब पार्किग व्यस्था से भी जूझ रहे हैं। अट्टा बाजार के दुकानदरों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से बाजार की मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बाजार में न तो पार्किंग की सुविधा है न ही शौचालय की व्यवस्था है। जिसके चलते उन्हें खुले में शौच जाना पडता है और इससे गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है।...

    नोएडा  !  शहर के मिनी क्नाट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा बाजार गंदगी और बदबू का पर्याय बन गया है। व्यवसायी और ग्राहक गंदगी के अलावा आवारा मवेशियों व बेतरतीब पार्किग व्यस्था से भी जूझ रहे हैं। अट्टा बाजार के दुकानदरों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से बाजार की मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बाजार में न तो पार्किंग की सुविधा है न ही शौचालय की व्यवस्था है। जिसके चलते उन्हें खुले में शौच जाना पडता है और इससे गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है।   इन दिनों स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है,परन्तु अट्टा बाजार में अभियान कहीं नजर नहीं आता। यहां के दुकानदारों का कहना है कि सफाई व्यवस्था ही दुरूस्त कर ली जाए तो बाजार की आधी समस्या स्वत: खत्म हो जाएगी,लेकिन यहां तो सबसे बड़ा बााजर ही प्राधिकरण की उपेक्षा झेल रहा है।जाम से भी हैं परेशान दुकानदार इस रोड पर लगने वाले जाम से काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस रोड पर बाजार के अलावा इससे कई रिहायशी इलाकों और गांव जुड़ते हैं। जिसकी वजह से यहां हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। ऑटो और बस ड्राइवर सड़क के बीचोंबीच गाड़ी खड़ी कर सवारियों को चढ़ाते और उतारते हैं। इतना ही नहीं ऑटो वाले बीच सड़क में ऑटो खड़ाकर सवारियों को बैठाते हैं जिसकी वजह से हर समय यहां पर जाम लगा रहता है। बाजार होने के बाद भी प्राधिकरण द्वारा तो यहां पार्किंग का प्रबंध नहीं किया है और न हीं किसी शौचालय की सुविधा है। लोग खुले में जाने को मजबू है जिससे बाजार में गंदगी व बदबू फैली रहती है। महिलाओं को खास तौर पर परेशानी होती है।

अपनी राय दें