• राजधानी के बैंकों में मिले 2 लाख के जाली नोट

    रायपुर ! राजधानी के भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा और बैंक ऑफ इंडिया तात्यापारा ब्रांच में वर्ष 2013-14 के दौरान करीबन 2 लाख 10 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आज दो अलग-अलग मामले दर्ज किया है। सिविल लाइन टीआई एसडी देवस्थले ने शासन की ओर से खुद ही जाली नोट प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराया है।...

    रायपुर !  राजधानी के भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा और बैंक ऑफ इंडिया तात्यापारा ब्रांच में वर्ष 2013-14 के दौरान करीबन 2 लाख 10 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आज दो अलग-अलग मामले दर्ज किया है।सिविल लाइन टीआई एसडी देवस्थले ने शासन की ओर से खुद ही जाली नोट प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराया है। नकली नोट चलाने वाले लोगों के खिलाफ धारा 489 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक कचहरी शाखा के मैनेजर व बैंक ऑफ इंडिया तात्यापारा के ब्रांच मैनेजर ने कल सिविल लाइन टीआई से मुलाकात की थी और वर्ष 2013-2014 के दौरान बैंक में मिले 2 लाख 10 हजार रुपए का जाली नोट पुलिस के हवाले किया। भारतीय स्टेट बैंक कचहरी चौक की शाखा में एक हजार के 35 नोट, पांच सौ का 110 नोट व सौ के 2 जाली नोट मिले हंै। उक्त जाली नोट 1 अगस्त 2013 से 21 मार्च 2014 के दरम्यिान एकत्रित हुए हैं। इसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया तात्यापारा ब्रांच रायपुर में एक हजार का 29 नोट, पांच सौ का 176 नोट व सौ का 31 जाली नोट मिले। उक्त जाली नोट 24 दिसम्बर से 13 मार्च 2014 के मध्य बैंक में एकत्रित हुए हैं। जिसे आज पुलिस के हवाले कर दिया गया।

अपनी राय दें