• पेट्रोल टैंकर में विस्फोट छह की मौत

    बलिया ! उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में शनिवार देर रात पेट्रोल भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीण बह रहे पेट्रोल को एकत्र करने में जुट गए। इसी बीच किसी ने माचिस जला दी। माचिस जलते ही टैंकर में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...

    बलिया !    उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में शनिवार देर रात पेट्रोल भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीण बह रहे पेट्रोल को एकत्र करने में जुट गए। इसी बीच किसी ने माचिस जला दी। माचिस जलते ही टैंकर में आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, रसड़ा के कासिमाबाद रोड पर शनिवार देर रात पेट्रोल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही तेजी से तेल का रिसाव शुरू हो गया। पेट्रोल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ देर में ही पुलिस भी क्रेन के साथ पहुंच गई। पुलिस ने टैंकर को क्रेन से सीधा किया। इसी बीच पेट्रोल जमा कर रहे लोगों में से ही किसी ने अंधेरा होने की वजह से माचिस जला दी। माचिस के जलते ही टैंकर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और आग लग गई। भीषण आग में झलसे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां और तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे। कुछ घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।

अपनी राय दें