• टोल वसूले जाने के प्रस्ताव पर विरोध तेज

    नोएडा ! नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे मार्ग पर टोल-टैक्स लगाए जाने को लेकर शहरवासियों के विरोधी स्वर उठने लगे हैं। शहर के समाज सेवी संस्थाओं से लेकर किसान व उद्योगपति भी इस टोल टेक्स को लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। सभी ने अपने प्रयासों व अपनी सोच के अनुसार इस का विरोध दर्ज करवाया है। ...

    किसानों के साथ सामाजिक संगठन व नेताओं ने भी की प्रस्ताव वापसी की मांगनोएडा !  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे मार्ग पर टोल-टैक्स लगाए जाने को लेकर शहरवासियों के विरोधी स्वर उठने लगे हैं। शहर के समाज सेवी संस्थाओं से लेकर किसान व उद्योगपति भी इस टोल टेक्स को लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। सभी ने अपने प्रयासों व अपनी सोच के अनुसार इस का विरोध दर्ज करवाया है। उम्मीद सामाजिक संस्थान के विनित चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपील की है कि नोएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस वे मार्ग पर टोल टैक्स नहीं लगाया जाना चाहिए।  यह मार्ग आज नोएडा-ग्रेटर नॉएडा निवासियों के आवागमन का सरल और महत्वपूर्ण मार्ग है और एक तरह से आज यह इन शहर के लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करता है। रोजाना इसी मार्ग से बच्चे स्कूलों को, बीमार लोग अस्पतालों को,युवा शिक्षण संस्थानों को, महिलाऐं और पुरुष अपने कार्य स्थलों पर जाते हैं।  पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच टोल टेक्स लगाने के अवैधानिक प्रस्ताव को रोकने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सन् 2003 के करार में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच के पूर्व में बने हिस्से को शामिल करना तत्कालीन अधिकारियों की मिली भगत से अवैधानिक प्रावधान किया गया है।

अपनी राय दें