• भाजपा अध्यक्ष का हलफनामा झूठा : पांडेय

    रायपुर ! राज्य वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर विधानसभा चुनाव में झूठा शपथ पत्र देकर चुनाव लडऩे व शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- श्री कौशिक पर अभी भी विधानसभा का 4 लाख रुपए बकाया है। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे शीघ्र ही अदालत में परिवाद दाखिल करेंगे।...

    धरमलाल कौशिक के खिलाफ अदालत में दायर करेंगे परिवाद रायपुर !    राज्य वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर विधानसभा चुनाव में झूठा शपथ पत्र देकर चुनाव लडऩे व शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- श्री कौशिक पर अभी भी विधानसभा का 4 लाख रुपए बकाया है। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे शीघ्र ही अदालत में परिवाद दाखिल करेंगे।मंगलवार को श्री पांडेय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बाते कही। उन्होंने इस मामले में लिखित बयान जारी करते हुए बताया महालेखाकार छत्तीसगढ़ के एक प्रतिवेदन 5 जुलाई 2013 के अनुसार 42,81,000/- रु.यात्रा अग्रिम के रूप में 2009 से 2012 के बीच उन्होंने आहरण किया। इस राशि में से लगभग 15 लाख 60 हजार का न तो यात्रा देयक प्रस्तुत किया गया और न ही शेष अग्रिम राशि वापस जमा कराई गई। 2013 के विधानसभा चुनाव आ गए। धरमलाल कौशिक ने निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के सामने हलफनामा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने शपथपूर्वक घोषणा की कि उनके ऊपर विधानसभा की कोई देनदारी नहीं है। जबकि यह बात पूरी तरीके से झूठ है। यदि नवंबर 2013 में धरमलाल कौशिक पर विधानसभा की कोई देनदारी नहीं थी, तो 9 जनवरी 2014 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एमजी रोड रायपुर शाखा के चेक नं. 357289 द्वारा 11,25,383 रु विधानसभा में क्यों जमा किया? जिसका रसीद क्र.77 बुक क्रमांक 91967 है। आज भी विधानसभा के खाते धरमलाल कौशिक पर 4,36,150/- रु. बकाया निकाल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे व्यक्ति को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपने वास्तविक चरित्र को ही उजागर कर रही है। इस मामले मेें धरमलाल कौशिक के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रायपुर की अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) में आवेदन प्रस्तुत करने जा रहे हैं। जिसमें धारा 409, 420, 472, 193 के अंतर्गत अन्वेषण का आदेश देने का आग्रह किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर को भी चुनाव के पहले ही सूचित कर दिया गया था कि धरमलाल कौशिक ने झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, किंतु उनके द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम पुन: उनको प्रमाण सहित कार्रवाई करने के लिए आग्रह करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष को धरमलाल कौशिक के आपराधिक आचरण की जानकारी देते हुए अपेक्षा की जाएगी कि इस व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए। श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर अपने कार्यकाल में फर्जी बिलों के माध्यम से जनता का पैसा हड़पा है और उन्होंने अब तक उक्त धन के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है। श्री पांडे कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद और पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के निर्वाचित होने के बाद काफी खोजबीन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया, जो 5 वर्ष तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष रहा और अपनी विधानसभा नहीं बचा सका। धरमलाल कौशिक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में गलत शपथ पत्र दिया है तथा विधानसभा के धन का अपने निजी हित में दुरुपयोग किया है।पांडेय का आरोप गलत : कौशिकप्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने ऊपर वीरेन्द्र पांडेय के द्वारा लगाये गये आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा- यह पूरी तरह से बेबुनियाद व गलत है। मैंने कोई अनैतिक कृत्य नहीं किया है। चुनाव के दौरान भी विधानसभा की एनओसी के आधार पर मंैने निर्वाचन कार्यालय में अपना शपथ पत्र दिया था। निजी तौर पर विदेश यात्रा कभी नहीं गया। यह यात्रा विदेश में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का मुद्दा बता रहे हैं। उक्त संदर्भ में जो भी आरोप वीरेन्द्र पांडे लगा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है। कांग्रेस के प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी के नेताओं के बारे में जरा सोचें, उनके नेताओं पर कैसे कैसे आरोप हैं। मैंने कोई गलती नहीं की है और न ही आर्थिक मामले में कोई अनैतिक कृत्य किया है।

अपनी राय दें