• भदोही में मासूम से दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन

    भदोही ! उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाने के सागर रायपुर गांव में पांच दिन पूर्व एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में उबाल है। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने रविवार को दानूपुर-गोपीगंज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शर्त मानकर जाम खत्म कराया।...

    भदोही उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाने के सागर रायपुर गांव में पांच दिन पूर्व एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में उबाल है। पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने रविवार को दानूपुर-गोपीगंज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमकाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शर्त मानकर जाम खत्म कराया।   पुलिस ग्राम प्रधान के भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पहले ही दर्ज कर चुकी है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों को धमकाया जा रहा है। सड़क जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने धमकाने वाले सभी अरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सागर रायपुर के ग्राम प्रधान के भतीजे पर आरोप है कि उसने पांच साल की मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची उच्च वर्ग से संबंधित है, जबकि आरोपी युवक पिछड़ी जाति का है। पांच दिन पूर्व दुष्कर्म की घटना की खबर लगते ही परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने पूरी बस्ती घेर ली थी। तोड़फोड़ को भी अंजाम दिया था। मामला वर्ग संघर्ष की तरफ मुड़ता देख पुलिस के साथ पीएसी को भी लगाया दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपीगंज पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मासूम की मेडिकल जांच करवा आरोपी को जेल भेज दिया।

अपनी राय दें